Advertisement

टेक न्यूज़

HP ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता टच स्क्रीन लैपटॉप, कीमत 21,999 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • 1/7

HP ने अपने सबसे सस्ते Chromebook को लॉन्च कर दिया है. ये Chromebook टच स्क्रीन के साथ आता है. कंपनी ने इसका नाम HP Chromebook 11a रखा है. इसकी कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. इस लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. 

  • 2/7

HP Chromebook 11a में 11.6-इंच की HD टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. ये कन्वर्टिबल फॉर्म फैक्टर के साथ आता है. लैपटॉप में ओक्टा कोर MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को ध्यान में रख कर किया गया है. खास करके क्लास 2 से लेकर 7 तक के बच्चों के लिए ये लैपटॉप बनाया गया है. 

  • 3/7

कंपनी ने कहा है कि ये नया क्रोमबुक घर पर रह कर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. इससे स्टूडेंट घर पर ही कनेक्टेड, मोटिवेटेड और क्रिएटिव बने रहेंगे. उन्हें घर बैठे ही सीखने का मौका मिलेगा.  

Advertisement
  • 4/7

HP Chromebook 11a इंडिगो ब्लू कलर में मेट फिनिश डिजाइन के साथ आता है. इसमें कलर-कोर्डिनेटेड कीबोर्ड डेक दिया गया है. इस लैपटॉप का वजन मात्र 1 किलो है. ये इसकी काफी अच्छी बात है. HP Chromebook 11a में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

  • 5/7

ये Google One के साथ आता है. Google One के साथ 100GB की क्लाउड मेमोरी फ्री में मिलता है. इसक अलावा गूगल एक्सपर्ट का एक साल का ऐक्सेस और दूसरे मेंबर एक्सक्लुसिव बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

  • 6/7

इसमें MediaTek integrated ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है. इसमें ओक्टा कोर CPU और GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर शामिल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-A पोर्ट, USB Type-C पोर्ट, एक ऑडियो जैक और एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/7

ये क्रोमबुक Google Assistant के साथ आता है. कंपनी दावा करती है कि इससे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 30 लाख ऐप्स को ऐक्सेस किया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी 16 घंटे तक का साथ निभाती है. 

Advertisement
Advertisement