Advertisement

टेक न्यूज़

लॉन्च से पहले Amazon पर लिस्ट हुआ Huawei Band 6, कीमत आई सामने

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 1/6

Huawei Band 6 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा Amazon पर कर दिया गया है. इस साल की शुरुआत में इस स्मार्ट बैंड को मलेशिया में पेश किया गया था. इस बैंड में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये दो हफ्ते की बैटरी ऑफर करेगा. इससे यूजर्स अपना ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर पाएंगे.

  • 2/6

ऐमेजॉन बैनर के मुताबिक Huawei Band 6 भारत में कीमत 4,490 रुपये होगी. इस वियरेबल बैंड को चार कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, सकुरा पिंक और अम्बर सनराइज में उतारा जाएगा. जो ग्राहक इसे लेने के इच्छुक हैं वो इसके लिए बनाए गए डेडिकेटेड पेज पर जाकर नोटिफाई मी बटन पर क्लिक कर सकते हैं. इससे ग्राहकों को इसके बारे में अपडेट मिलता रहेगा.

  • 3/6

साथ ही Huawei की ओर से एक ट्वीट में ये भी कहा गया है कि इंट्रेस्टेड कस्टमर्स Huawei Band 6 की प्री-बुकिंग कर फ्री गिफ्ट भी पा सकते हैं. हालांकि, अभी एमेजॉन और कंपनी की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिंक नहीं दिया गया है. इस बैंड को अप्रैल में मलेशिया में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
  • 4/6

Huawei Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स

इस बैंड के स्पेसिफिकेशन्स एमेजॉन पर बनाए गए माइक्रोसाइट पर बताए गए हैं. इसमें 1.47-इंच AMOLED फुल-व्यू (194x368 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्ट बैंड में वॉच फेस का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसे Huawei वॉच फेस स्टोर से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस और 96 वर्कआउट मोड्स भी दिए गए हैं.

  • 5/6

इस वियरेबल में स्किन फ्रेंडली UV-ट्रिटेड और डर्ट रेसिस्टेंस सिलिकॉन स्ट्रैप्स दिए गए हैं.  रेगुलर यूज में यूजर्स को इस बैंड में दो हफ्ते तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, हेवी यूज में 10 दिन की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे महज 5 मिनट चार्ज कर ही  2 दिन तक चलाया जा सकता है.

  • 6/6

माइक्रोसाइट से ये भी पता चला है कि इसमें Huawei की TruSeen 4.0 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, TruSleep 2.0 स्लीप मॉनिटरिंग और कंपनी की TruRelax स्ट्रेस मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें SpO2 मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement