Advertisement

टेक न्यूज़

Independence Day 2022: WhatsApp पर ऐसे भेजें स्टिकर्स और एनिमेशन, स्टेप बाय स्टेप गाइड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/6

भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में आप अच्छे एनिमेशन या स्टिकर्स पैक से फ्रेंड्स को WhatsApp पर विश कर सकते हैं. इसके लिए Play Store पर कई थर्ड पार्टी ऐप्स को उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन, आप इसके लिए Sticker.ly ऐप की मदद ले सकते हैं. 
 

  • 2/6

इसे हमारे सहयोगी ने ट्राई किया और पाया कि इसमें कई बेहतरीन Independence Day स्टिकर्स और एनिमेटेड भी दिए गए हैं. आपको ये ध्यान रखना होगा कि ये ऐप एड-फ्री नहीं है. इस वजह से आपको हर 10 सेकंड्स में एड देखने को मिलता है. 

  • 3/6

हालांकि, कई थर्ड पार्टी केस में ऐसा देखने को मिलता है. इसकी अच्छी बात ये है कि इसमें हजारों दूसरे स्टिकर्स भी देखने को मिल जाते हैं. यहां पर आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/6

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. इसके बाद Sticker.ly ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर लें. इसके बाद इसे ओपन कर लें. यहां पर आपको Independence Day के स्टिकर्स टॉप स्क्रीन पर ही दिख जाएंगे. 

  • 5/6

इसके बाद आप किसी भी स्टिकर पैक पर टैप करके सभी स्टिकर्स को देख सकते हैं. स्टिकर पसंद आ जाने के बाद आप Add to WhatsApp पर क्लिक करके इसे वॉट्सऐप पर ऐड कर दें. ऐड का बटन आपको सभी स्टिकर के राइट साइड में मिल जाएगा. 

  • 6/6

इसके बाद WhatsApp को ओपन कर लें. फिर आपको स्टिकर्स और GIFs के सेक्शन में जाना होगा. आप किसी चैट को ओपन करके उसमें स्टिकर्स भेज सकते हैं. आप Independence Day सर्च करके भी स्टिकर को सर्च करके भेज सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement