ChatGPT ने दिए हैं कुछ नाम के सजेशन
Avengers फिल्म की पॉपुलैरिटी शायद ही किसी से छिपी हो. इसके कैरेक्टर और स्टार्स पूरी दुनिया मे फेमस हैं. अगर एवेंजर्स में Bollywood के हीरो-हीरोइन लेते तो कौन सा रोल किसे मिलता. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Iron Man में नजर आते शाहरुख खान
Iron Man की भूमिका निभाने वाले Robert Downey Jr को हम सभी देख चुके हैं. ChatGPT ने बताया है कि अगर बॉलीवुड से किसी को चुनते तो वह नाम शाहरुख खान का होता. शाहरुख खान भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपने अभिनय की वजह से पसंद किए जाते हैं.
Thor के किरदार में दिखते रणवीर सिंह
एवेंजर्स फिल्म में Thor का किरदार Chris Hemsworth ने निभाया है. ChatGPT ने बताया कि एवेंजर्स मेकर्स अगर इस रोल के लिए किसी भारतीय अभिनेता तो लेते तो उसका नाम रणवीर सिंह होता. रणवीर सिंह कई किरदारों में जान फूंक चुके हैं.
Spider-Man के लिए Tiger Shroff का सजेशन
स्पाइडर मैन किरदार के लिए ChatGPT ने Tiger Shroff के नाम का सजेशन दिया है. बताते चलें कि स्पाइडर मैन का किरदार कई अभिनेता निभा चुके हैं, जबकि हाल ही ही फिल्मों में स्पाइडर मैन के लिए Tom Holland ने अभिनय किया है.
Black Widow में प्रियंका चोपड़ा
ब्लैक विडो के किरदार मे भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नाम का सजेशन दिया है. प्रियंका भारत समेत विदेशी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. ओरिजनल एवेंजर्स में ब्लैक विडो का किरदार Scarlett Johansson ने निभाया है.
Hulk के किरदार में आमिर खान
ChatGPT ने सजेशन दिया है कि Hulk के किरदार में आमिर खान के नाम का सजेशन दिया है. आमिर खान को मिस्टर परफेक्सनिस्ट नाम दिया जाता है. आमिर खान ढेरों फिल्म में अलग -अलग अभिनय कर चुके हैं. उनके अभिनय की काफी सराहना भी की जाती है.
Captain America में नजर आते ऋतिक रोशन
एवेंजर्स फिल्म अगर भारत में बनती तो ऋतिक रोशन को कैप्टन अमेरिका के किरदार के लिए लिया जा सकता है. यह सजेशन ChatGPT ने ली है. कैप्टन अमेरिका का ओरिजनल रोल Chris Evans ने निभाया है.