WhatsApp ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए नए फीचर्स को पेश किया है. इन फीचर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे WhatsApp यूजर्स के लिए ज्यादा सेफ बनेगा. इसमें फ्लैश कॉल और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग शामिल हैं.
दोनों ही फीचर्स पर कंपनी काफी टाइम से काम कर रही थी. इससे पहले इन फीचर्स को WABetaInfo ने बीटा अपडेट वर्जन में स्पॉट किया था. WABetaInfo वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स को ट्रैक करता है.
अभी तक यूजर्स को WhatsApp अकाउंट लॉगइन करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती थी. इसे कंपनी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड करती थी. अब आप बिना OTP के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
इसके लिए कंपनी ने Flash कॉल फीचर जारी किया है. Flash कॉल फीचर से आपको ओटीपी वाला प्रोसेस पूरा नहीं करना होगा. इससे यूजर्स अपने आप को ऑटोमैटेड कॉल के जरिए वेरिफाई कर सकेंगे. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
मैसेज-लेवल रिपोर्टिंग फीचर से यूजर्स किसी दूसरे यूजर के स्पेसिफिक मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे. इससे आप ग्रुप में भी किसी यूजर के भेजे मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको रिपोर्ट करने वाले मैसेज को होल्ड करके रखना होगा. इसके बाद मेन्यू से Report के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. इसमें आपके पास सिर्फ रिपोर्ट करने और रिपोर्ट एंड ब्लॉक करने का ऑप्शन होगा.