Advertisement

टेक न्यूज़

Instagram Reels में आया TikTok का ये खास फीचर, जानिए कैसे करें यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/7

Instagram TikTok को टक्कर देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. Instagram ने एक बार फिर TikTok जैसा फीचर Reels के लिए जारी किया है. इसने एक्सेसिबिलिटी फीचर और ऑडियो टूल ऐड किया है. 

  • 2/7

इससे लो-विजन वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. Instagram Reels टैब में नया टैक्सट टू स्पीच और वॉयस इफैक्ट्स ऑडियो टूल्स को ऐड किया गया है. 

  • 3/7

Text to Speech फीचर से क्रिएटर्स किसी टैक्सट के लिए आर्टिफिशियल वॉयस को यूज कर पाएंगे. Voice Effects ऑडियो टूल से यूजर्स वॉयस ओवर को मॉडिफाई कर पाएंगे. 

Advertisement
  • 4/7

इसको लेकर Instagram ने पोस्ट किया है. पोस्ट में कहा गया है कि Reel क्रिएट करने में साउंड और ऑडियो का यूज करना एक फनी आस्पेक्ट है. इस वजह से कंपनी दो नए ऑडियो टूल्स Voice Effects और Text to Speech लॉन्च कर रही है. 

  • 5/7

इन टूल्स को Reels टैब से एक्सेस किया जा सकता है. टैक्सट टू स्पीच को Instagram Reels कैमरा के टैक्सट टूल में देखा जा सकता है. Voice Effects वॉयसओवर के लिए आर्टिफिशियल वॉयस ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा. 

  • 6/7

इस नए टूल्स को यूज करने के लिए आपको ऐप में Reels Camera ओपन करना होगा. यहां पर आपको किसी वीडियो को रिकॉर्ड करना होगा या फोन गैलरी से अपलोड करना होगा. इसके बाद आप टैक्सट टूल में जाकर Text to Speech को सेलेक्ट करके इसे यूज कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

Voice Effects के लिए आपको म्यूजिक नोट से ऑडियो मिक्सर को ओपन करना होगा. इससे आप मनपसंद इफैक्ट को सेलेक्ट कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement