Advertisement

टेक न्यूज़

Instagram ने लॉन्च किए दिवाली स्पेशल स्टिकर्स और स्टोरी फीचर, जानें क्या है खास और कैसे करें यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 1/6

दिवाली आने वाली है. इसको देखते हुए फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने तीन नए स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. इन स्टिकर्स को फैमली और फ्रेंड्स से कनेक्ट करने के लिए लॉन्च किया गया है. जब कोई यूजर Stories को स्टिकर के साथ पोस्ट करेंगे तो ये उनके फॉलवर्स को Diwali स्पेशल मल्टी-ऑथर स्टोरी में भी दिखेगी. 

  • 2/6

इन स्टिकर्स को यूज करना काफी आसान है. यहां पर आपको Instagram में Diwali थीम्ड स्टिकर्स को यूज करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. 

  • 3/6

सबसे पहले आपको स्टोरी के लिए कंटेंट को कैप्चर या अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको स्टिकर टूल टॉप नेविगेशन बार से सेलेक्ट करना होगा. 

Advertisement
  • 4/6

फीचर्ड सेक्शन में आपको तीन नए दिवाली थीम्ड स्टिकर्स दिखेंगे. इन स्टिकर्स को आप अपनी स्टोरी में लगा सकते हैं. इसके बाद स्टोरी को पोस्ट कर दें. 

  • 5/6

स्टिकर्स आप को दिखने लगेगा. जबकि मल्टी-ऑथर स्टोरी आपको आज से दिखेगा. Facebook ने हाल ही में Instagram के साथ एक और इंटीग्रेशन किया है. इससे लोग अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेंजर और इंस्टाग्राम में इमपोर्ट कर सकते हैं. 

  • 6/6

इसके जरिए क्रॉस-ऐप ग्रुप चैट किया जा सकता है. कंपनी ने इस फीचर को Facebook Messenger अपडेट के बाद जारी किया था. हालांकि, कंपनी का कहना है लोगों के पास अभी भी कंट्रोल है कि उन्हें कौन कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement