Instagram अब सिर्फ फोटो शेयरिंग ऐप नहीं रहा. टिकटॉक को टक्कर देने के लिए Instagram ने Reels को लॉन्च किया था. अब Instagram Reels को और भी बेहतर बनाया जा रहा है. कंपनी ने इसको लेकर घोषणा की है.
Instagram Reels पर अब वीडियो लिमिट 30 सेकंड्स नहीं बल्कि 60 सेकंड्स का होगा. अभी तक यूजर्स को Instagram Reels पर 15 सेकंड्स और 30 सेकंड्स के वीडियो लेंथ लिमिट को सेलेक्ट करने का मौका मिलता था.
इसके अलाव Instagram पर टीन्स के नए प्रोटेक्शन को लाया जा रहा है. इससे Instagram पर टिनएजर्स का अकाउंट डिफॉल्ट से प्राइवेट अकाउंट होगा. इससे संदेहास्पद अकाउंट जो इस प्लेटफॉर्म पर यंग को निशाना बनाते हैं उन्हें अकाउंट खोजने में काफी दिक्कत आएगी.
Instagram अभी टीनएजर्स को पुश नोटिफिकेशन भेज कर अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए कहेगा. इसको लेकर कंपनी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर घोषणा की. Instagram यूजर्स अब 60 सेकंड्स तक के रील्स को बना सकते हैं.
अभी हाल ही में Instagram Reels के प्रतिद्वंदी TikTok ने वीडियो लिमिट को बढ़ा कर 3 मिनट्स तक कर दिया है. इससे यूजर्स के पास ज्यादा लंबा कंटेंट बनाने का ऑप्शन रहता है. प्लेटफॉर्म का नेचर अभी भी फास्ट फ्लिपिंग ही है.
इसके अलावा Instagram ने घोषणा की है वो टीएजर्स के लिए नए प्रोटेक्शन मीजर को ले रहा है. ताकि उनका सोशल मीडिया एक्सपीरिएंस सेफ रहें. ये डिफॉल्ट से 16 साल या उसके कम के टीनएजर्स के अकाउंट को प्राइवेट रखेगा. कुछ देशों में इसे 18 साल भी रखा गया है. प्राइवेट अकाउंट होने से उनको फॉलो कर रहे अकाउंट ही उनके फोटो को लाइक या कमेंट कर सकते हैं.