Instagram की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है. Instagram पर अब लगभग 2 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हो गए हैं. ये संख्या अगर इस तरह ही बढ़ती रही तो जल्द ये फेसबुक को पीछे छोड़ देगा.
यानी Instagram का मुकाबला अब Facebook से ही होगा. दोनों की पैरेंट कंपनी Meta Platforms Inc. है. इसको लेकर Bloomberg ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Facebook पर अभी 2.96 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
कंपनी ने इन नंबर्स के बारे में अर्निंग रिपोर्ट के दौरान जानकारी दी. कंपनी ने ये भी कहा कि इसके मैसेजिंग ऐप WhatsApp को 2 बिलियन से ज्यादा लोग डेली यूज करते हैं. इससे मेटा के फैमली ऐप्स का इस्तेमाल दुनियाभर के 3.71 बिलियन यूजर्स मंथली करते हैं.
जून 2018 में कंपनी ने जानकारी दी थी कि इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है. कंपनी इसमें कई बदलाव भी कर चुकी है. इसको कंपनी ने लगभग एक दशक पहले खरीदा था. अब ये फोटो-शेयरिंग ऐप से काफी आगे बढ़ चुका है.
इंस्टाग्राम अब शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट रील्स पर फोकल कर रहा है. ये फीचर पॉपुलर ऐप टिक-टॉक से इंस्पायर्ड है. भारत में इस ऐप को चीनी कनेक्शन होने की वजह से बैन किया गया था. फिर इंस्टा ने रील्स लॉन्च किया और इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी.
हाल में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इंस्टाग्राम को युवा फेसबुक से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जिसको हम नए बताए गए रिपोर्ट में देख सकते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में ये फेसबुक को ही यूजर्स के मामले में चुनौती देगा.