Apple अगले हफ्ते सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रहा है. इस दौरान कंपनी iOS 14.5, iPad OS 14.5, macOS 11.3, WatchOS 7.4 और tvOS 14.5 जारी किए जाएंगे.
iPhone यूजर्स को कुछ खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं. चूंकि ये iOS 14 के बाद आने वाला बड़ा अपडेट है और इसमें कई नए फीचर्स कंपनी ने जोड़े हैं.
इस नए अपडेट के साथ iOS 14.5 में AirTags का सपोर्ट जुड़ जाएगा. इसके अलावा सिरी वॉयस ऑप्शन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. सबसे महत्वपूर्ण प्राइवेसी फीचर भी इसी अपडेट के साथ आएगा.
ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी आने के बाद हर ऐप्स आपका डेटा लेने से पहले आपसे इसकी इजाजत लेंगे. कोई भी ऐप बिना आपकी सहमति के आपको ट्रैक नहीं कर सकता है और आप उन्हें मना कर सकते हैं.
Apple Watch में दिए जाने वाले watchOS में भी अपडेट आएगा जिससे ऐपल वॉच में भी इंप्रूवमेंट होगा. यही नहीं ऐपल वॉच से आईफोन अनलॉक करने का भी फीचर दिया जाएगा.
iOS 14.5 के साथ नए ईमोजी आएंगे. इसके साथ ही बैटरी हेल्थ रीकैलिब्रेशन दिया जाएगा. गौरतलब है कि जून में ऐपल का WWDC है और इसी दौरान कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करेगी.
हालांकि डेवेलपर्स के लिए iOS 15 जून में आ सकता है, लेकिन सितंबर से पहले आम लोगों के लिए iOS 15 का फाइनल बिल्ड नहीं आएगा. अगले हफ्ते iOS 14.5 आने के बाद आप इसे अपने iPhone में अपडेट कर सकेंगे.