Advertisement

टेक न्यूज़

अपने आईफोन में अभी ही iOS 15 ट्राई करना चाहते हैं? ऐसे करें इंस्टॉल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/7

ऐपल ने हाल ही में iOS 15 का ऐलान किया है. अब iOS 15 का पब्लिक बीटा आ चुका है. आईफोन और आईपैड दोनों के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा आ चुका है. यानी आप इसे अपने आईफोन और आईपैड में यूज कर सकते हैं. 

  • 2/7

iOS 15 के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं, नए फीचर्स दिए गए हैं और विजुअल चेंजेज भी किए गए हैं. फाइनल बिल्ड कुछ महीनों के बाद आएगा, लेकिन बीटा वर्जन में भी ज्यादातर फीचर्स दिए गए हैं. इससे पहले डेवेलेपर बीटा जारी किया गया था. आइए जानते हैं इसे आप अपने डिवाइस में कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं. 

  • 3/7

iOS 15 या iPad OS 15 को अपने आईफोन या आईपैड में इंस्टॉल करने से पहले कुछ चीजें ध्यान में रखें. चूंकि ये फाइनल बिल्ड नहीं है, इसलिए इसमें बग्स हो सकते हैं. फोन कभी-कभार गर्म भी हो सकता है और कुछ फीचर्स काम नहीं भी कर सकते हैं. आम तौर पर ऐपल iOS के पब्लिक बीटा भी काफी स्टेबल होते हैं और समस्या कभी कभार ही आती है. 

Advertisement
  • 4/7

अगर आपके पास प्राइमरी आईफोन के अलावा दूसरा आईफोन या आईपैड है तो उसी पर करें. प्राइमरी में भी कर सकते हैं, लेकिन थोड़ी दिक्कत कभी हो सकती है. आइए अब स्टेप्स जानते हैं. सबसे पहले ऐपल बीटा सॉफ्टवेयर की वेबसाइट पर जाएं और अपनी ऐपल अकाउंट से साइन अप कर लें. 

  • 5/7

यहां पर एनरॉल डिवाइस का ऑप्शन आएगा जहां ऐपल के टर्म्स होंगे. आपको अग्री करना है और फिर यहां से आप सॉफ्टवेयर सेलेक्ट करेंगे. iPhone है तो iOS 15 और अगर iPad है तो iPad OS 15 कर लें. यहां अब आपको डाउनलोड प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा. 
 

  • 6/7

प्रोफाइल डाउनलोड करने के बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं और प्रोफाइल पर टैप करें. यहां इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा, इसे इंस्टॉल कर लें. आपका फोन रिबूट होगा. अब आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट. अब आपको iOS 15 का पब्लिक बीटा उपलब्ध दिखेगा. यहां से नॉर्मल सॉफ्टवेयर अपडेट प्रोसेस फॉलो करते हुए इसे अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.

Advertisement
  • 7/7

iOS 15 के खास फीचर्स की बात करें तो इस बार प्राइवेसी के लिहाज से कई फीचर्स दिए गए हैं. सफारी ब्राउजर में बदलाव देखने को मिलेगा, इसके अलवा फेस टाइम शेयर प्ले फीचलर भी. नोटिफिकेशन पहले से बेहतर है. iOS 15 के टॉप फीचर्स जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement