Advertisement

टेक न्यूज़

iPhone 12, iPad Pro, iMac और AirTag की भारत में कीमत और उपलब्धता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/7

Apple ने Spring Loaded इवेंट में काफी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसमें Apple टीवी से लेकर नए iPad Pro मॉडल्स शामिल हैं. इसमें iPhone 12 और iPhone 12 mini के नए कलर वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है. ऐपल ने पहली बार स्मार्ट ट्रैकर AirTag को भी लॉन्च किया है. 

  • 2/7

Apple ने इस इवेंट में iOS 14.5, iPadOS 14.5, macOS 11.3, watchOS 7.4 और tvOS 14.5 को भी अनाउंस किया है. इस अपडेट को अगले वीक रिलीज किया जाएगा. यहां आपको सभी नए प्रोडक्ट्स की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में बता रहे हैं. 

  • 3/7

इस इवेंट में नए iPad Pro को दो मॉडल्स में पेश किया गया. एक iPad Pro को 11-इंच जबकि दूसरे iPad Pro को 12.9-इंच में उतारा गया है. ये Apple M1 चिपसेट पर चलते हैं. 11-इंच iPad Pro Wi-Fi की शुरूआती कीमत (128GB) 71,900 रुपये रखी गई है. Wi-Fi + Cellular की कीमत इस स्टोरेज वेरिएंट के लिए 85,900 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
  • 4/7

12.9-इंच iPad Pro Wi-Fi मॉडल (128GB स्टोरेज) की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि Wi-Fi + Cellular की कीमत इस स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,13,900 रुपये रखी गई है. दोनों iPad Pro मॉडल्स को 30 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. ये मई के सेकेंड हाफ में उपलब्ध होगा. 

  • 5/7

इसी तरह के प्री-ऑर्डर डेट और उपलब्धता के साथ 24-इंच का iMac भी आता है. इसमें भी Apple M1 चिपसेट दिया गया है. इसे सात कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 1,19,900 से शुरू होती है. iPhone 12 और iPhone 12 mini को नए पर्पल कलर में उतारा गया है. इसे 23 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि iPhone 12 mini की कीमत 69,900 से शुरू होती है. इसे 30 अप्रैल से ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

  • 6/7

Apple TV 4K को Apple की वेबसाइट पर 18,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये A12 Bionic चिप के साथ आता है. ये कीमत 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,900 रुपये रखी गई है. इसे 30 अप्रैल से ऑर्डर किया जा सकता है. ये मई के सेकेंड हाफ में उपलब्ध होगा. 

Advertisement
  • 7/7

AirTag को 23 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसकी कीमत 3,190 रुपये रखी गई है. 4 AirTag एक साथ 10,900 रुपये में मिलेगा. इसे सेल के लिए 30 अप्रैल से उपलब्ध करवाया जाएगा. Apple Podcasts को भी सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement
Advertisement