iPhone 11 कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है. ये कितने समय तक पानी में रह सकता है इस बात का खुलासा तब हुआ जब ब्रिटिश कोलंबिया के एक गोताखोर क्लेटन हेलकेनबर्ग और उसकी पत्नी हीदर को झील में एक iPhone 11 मिला. फोन ठीक-ठाक काम कर रहा था. इसका मतलब ये नहीं है कि आप भी अपने iPhone को पानी में डाल दें.
Photo: Aquatic Monkey (YouTube)
ये फोन उन्हें डाइविंग एस्केप के दौरान मिला. इसको लेकर उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो भी जारी किया. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें हैरिसन लेक की गहराई में एक iPhone 11 मिला.
Photo: Aquatic Monkey (YouTube)
उस झील में उन्हें दो फोन मिले. क्लेटन हेलकेनबर्ग को एक फ्लिप फोन तो वहीं उनकी पत्नी हीदर को iPhone 11 मिला. फ्लिप फोन डैमेज हो चुका था जबकि iPhone 11 फ्लिप फोन से काफी अच्छे कंडीशन में था.
Photo: Aquatic Monkey (YouTube)
CBC की एक रिपोर्ट के अनुसार क्लेटन ने बाताया कि फोन के माइक्रोफोन और स्पीकर में कुछ खराबी आई थी. जबकि बाकी सभी चीजें काम कर रही थी. उन्होंने आईफोन से सिम निकाल कर दूसरे फोन में लगा कर फोन के ऑनर को कॉन्टैक्ट किया.
Photo: Aquatic Monkey (YouTube)
फोन के ऑनर ने बताया कि बोटिंग के दौरान गलती से फोन पानी में चला गया था. ये घटना लगभग 6 महीने पहले हुई थी. जब उन्हें उनके पुराने नंबर से कॉल आया तो उन्हें लगा कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. काफी समझाने के बाद फोन के ऑनर अपना आईफोन लेने क्लेटन हेलकेनबर्ग के पास जाने के लिए तैयार हो गए.
फोन के ऑनर ने बताया कि बोटिंग के दौरान गलती से फोन पानी में चला गया था. ये घटना लगभग 6 महीने पहले हुई थी. जब उन्हें उनके पुराने नंबर से कॉल आया तो उन्हें लगा कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. काफी समझाने के बाद फोन के ऑनर अपना आईफोन लेने क्लेटन हेलकेनबर्ग के पास जाने के लिए तैयार हो गए.
ये पहली बार नहीं है जब आईफोन अंडरवॉटर लंबे टाइम तक सर्ववाइव किया है. इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी है. जहां आईफोन पानी में काफी लंबे टाइम तक रहा है. फोन को कई महीनों के बाद ऑनर तक पहुंचाया गया है.