आम तौर पर सितंबर में ऐपल नए iPhone सीरीज लॉन्च करता है. सितंबर आने ही वाला है और ऐपल फैंस इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. iPhone 13 से जुड़ी अब तक जो भी जानकारियां सामने आई हैं वो आपको बताते हैं.
ताजा जानकारी ये है कि iPhone 13 का नॉच, iPhone 12 के मुकाबले छोटा होगा. बताया जा रहा है कि इस बार iPhone 13 Pro सीरीज में 1TB स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इस बार iPhone 13 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल्स में LiDAR सेंसर्स दिए जाएंगे. कंपनी iPhone 13 सीरीज को सितंबर के मिड में लॉन्च कर सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुकताबिक iPhone 13 के साथ ऑलवेज ऑन मोड भी दिया जा सकता है.
Concept Photo: Macrumors
कुछ लीक्स से ये भी सामने आया है कि इस बार कंपनी एक नया कलर वेरिएंट पेश करेगी जिसका नाम सनसेट गोल्ड हो सकता है. नाम को लेकर भी कन्फ्यूजन है, लेकिन ज्यादातर एक्स्पर्ट्स और टिप्स्टर यही बता रहे हैं कि iPhone 13 सीरीज ही इसका नाम रखा जाएगा.
iPhone 13 concept: Macrumors
iPhone 13 के साइज की बात करें तो यहां iPhone 12 सीरीज के मुकबाले कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. डिजाइन का जहां तक सवाल है, ये भी iPhone 12 से मिलता जुलता होगा, लेकिन इस बार कैमरा बंप पहले से बड़ा मिलेगा.
iPhone 13 concept: Macrumors
कैमरा कैसा होगा? पॉपुलर टिप्स्टर Ming chi kuo के मुताबिक iPhone 13, 13 Mini और iPhone 13 Pro में iPhone 12 वाला ही 7 एलिमेंट वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. iPhone 13 Pro Max में कैमरा अलग होगा, लेकिन सभी मॉडल में LiDAR सेंसर्स दिए जाएंगे. इस बार इसे सिर्फ प्रो मॉडल्स में दिया गया है.
हालांकि अल्ट्रा वाइड लेंस में बदलाव देखने को मिलेगा. सभी मॉडल्स में ऑटोफोकस और अल्ट्रा वाइड लेंस मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोज में भी पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट मिलेगा.
iPhone 13 concept: Macrumors
iPhone 13 का इस बार इसमें दिया गया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले हाईलाईट हो सकता है. इसके साथ ही खबर है कि इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी जाएगी. प्रोसेसर नया होगा और कंपनी इसे दुनिया का सबसे फास्ट मोबाइल प्रोसेसर बताएगी. इसका नाम A15 हो सकता है और इसे 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है.
iPhone 13 concept: Macrumors
इस बार के भी iPhone 13 मॉडल्स 5G होंगे इसके लिए कंपनी Qualcomm Snapdragon X60 मॉडम का यूज करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी बैटरी ज्यादा पावर के साथ दे सकती है.
कुल मिला कर अभी तक कुछ भी ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है जो iPhone 13 को दूसरों से अलग बनाती है. अब तक जो भी लीक और रिपोर्ट देखने को मिले हैं इनमें साधारण ही फीचर्स हैं. ऐसे फीचर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में कई सालों से दिए जा रहे हैं.