कोरोना महामारी की वजह से अभी भी लोग ज्यादा समय घरों में बिता रहे हैं. ऐसे में इंटरनेट की खपत भी बढ़ गई है. इस बीच टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कंपनियां नए-नए प्लान्स ग्राहकों के लिए पेश कर रही हैं. फिलहाल हम यहां आपको जियो और एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं.
Airtel का 598 रुपये वाला प्लान:
एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5 GB डेटा दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को 6GB एडिशनल डेटा भी ग्राहकों को इस प्लान में दिया जाता है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री हेलोट्यून्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है.
Jio का 598 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. यानी ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान कुल 112GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स मिलते हैं
साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. सबसे खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को Disney + Hotstar VIP का एनुअल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.