Advertisement

टेक न्यूज़

Jio vs Airtel vs Vi: 199 रुपये वाला प्लान किसका बेहतर?

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/6

Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) वैसे तो अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग कीमतों में प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराते हैं. लेकिन, इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के कुछ प्लान्स एक ही कीमत वाले होते हैं. ऐसा ही एक प्लान 199 रुपये वाला है, जो तीनों ही कंपनियों के पास है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

 

  • 2/6

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा दिया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं.

 

  • 3/6

इन सब बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

 

Advertisement
  • 4/6

Jio का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. ऐसे में 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 42GB डेटा दिया जाता है.

 

  • 5/6

साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और JioTv, JoCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.

  • 6/6

Vi का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का ये प्लान एयरटेल वाले प्लान की तरह 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इसमें रोज 1GB, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को Vi मूवीज एंड TV बेसिक का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement