Disney+ Hotstar और Reliance के Viacom 18 का मर्जर पिछले साल हो चुका है. इस मर्जर के बाद से लोगों को Disney+ Hotstar और Jio Cinema के मर्जर का इंतजार है. यानी दोनों ऐप्स के कंटेंट एक जगह पर मिलने लगें. हालांकि, कंपनी ने उस वक्त तो इन दोनों ऐप्स को मर्ज नहीं किया, लेकिन अब ऐसा हो सकता है.
Jio Star ने इस मर्जर को टीज करना शुरू कर दिया है. बता दें कि दोनों कंपनी के मर्जर के बाद जियो स्टार नाम से एक नई एंटीटी बनाई गई है. माना जा रहा है कि दोनों ऐप्स के मर्जर के बाद लोगों को Jio Hotstar नाम से ऐप मिलेगा. पहले अंदाजा लगाया गया था कि ये नाम Jio Star होगा.
Disney Star ने अपने X अकाउंट पर बुधवार शाम एक टीजर शेयर किया है. इस टीजर में 'एक नए यूज की शुरुआत लिखा गया है.' इस टीजर में स्टार की एक इमोजी भी दिखाई गई है. टीजर में कहा गया है कि क्या होता है जब एंटरटेनमेंट की दो दुनिया एक यूनिवर्स में मिलती हैं.
Reddit और X पर कुछ पोस्ट के मुताबिक JioCinema का सब्सक्रिप्शन ऑटो-पे मैंडेट कैंसल किया जा रहा है. शायद कंपनी जियो सिनेमा पर नए सब्सक्राइबर्स जोड़ना नहीं चाहती है. इसकी एक बड़ी वजह कीमत है. जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन 29 रुपये मंथली कीमत पर आता है.
इसके अलावा कुछ अन्य फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दिखाया गया है कि TATA WPL की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टर और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा एक पोस्ट में दिखाया गया है कि Disney+ Hotstar पर JioCinema Originals और Colors Rishtey हब जोड़ दिए गए हैं.
इसका मतलब है कि जैसे ही Disney और Reliance का जॉइंट वेंचर आधिकारिक रूप से नए प्लेटफॉर्म का ऐलान करेगा. हमें Disney के तमाम कंटेंट, Warner Bros, HBO, Max Original, Colors सभी एक जगह पर मिलेंगे. यानी हमें JioHotstar पर ये तमाम कंटेंट मिलेंगे.
इसके बाद JioHotstar या JioStar का सीधा मुकाबला Netflix और Prime Video से होगा. अब देखना होगा कि कंपनी इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन प्राइस कितने रुपये रखती है. जियो के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि कंपनी इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन कॉम्पिटेटिव प्राइस पर लॉन्च करेगी.