PUBG Mobile को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. इसके बाद से Krafton Inc भारत में वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. अब इसने Battlegrounds Mobile India के नाम से गेम जारी किया है. इसके अर्ली वर्जन को सबके लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसमें कुछ ऐसे भी रूल्स है जिस वजह से प्लेयर्स को बैन किया जा सकता है.
Battlegrounds Mobile India को ओपन करने से पहले आपको कई तरह के टर्म्स और कंडीशन्स को एक्सेप्ट करना होता है. इसके बाद ही आप गेम के मेन स्क्रीन तक पहुंच पाते हैं. इसमें ये भी पूछा जाता है कि आप 18 साल से ज्यादा उम्र के है या नहीं.
गेम के ऑफिशियल लॉन्च से पहले कई तरह के रूल्स Krafton ने जारी किए हैं. इसको फॉलो करके ही प्लेयर्स गेम खेल सकते हैं और परमानेंटली बैन होने से बच सकते हैं. अगर एक बार प्लेयर परमानेंटली बैन हो गए तो वो गेम के सारे प्रोग्रेस और रिवॉर्ड्स को खो देते हैं.
कई प्लेयर्स गेम प्ले को बेहतर करने के लिए चीट का यूज करते हैं. अगर आप गेम से बैन नहीं होना चाहते हैं तो हमारी आपको सलाह रहेगी इन चीजों से बचें. यहां आपको कुछ रूल्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप Battlegrounds Mobile India में परमानेंटली बैन होने से बच सकते हैं.
बैन होने से बचने के लिए सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना होगा आप किसी भी तरह का चीटिंग टूल्स नहीं यूज कर रहे हैं. कई प्लेयर्स गेम में एडवांटेज लेने के लिए चीटिंग टूल का यूज करते हैं. इसके अलावा किसी भी अनऑथोराइज्ड थर्ड पार्टी प्रोग्रोम से लॉग-इन नहीं करनी चाहिए जो क्लाइंट फाइल डेटा को चेंज कर देता है.
प्लेयर्स को किसी तरह का अनऑथोराइज्ड चेंज अपने क्लाइंट फाइल डेटा में नहीं करना चाहिए. इसमें ग्रास मोड को हटाना या चेंज करना भी शामिल है. किसी भी अनऑफिशियल गेम क्लाइंट का कोई भी यूज नहीं होना चाहिए जो प्लेयर को गेम को एक्सेस देते हैं.
किसी तरह की वेबसाइट का प्रोमोशन गेम के अंदर करना मना है. प्लेयर को किसी भी चीट करने वाले प्लेयर के साथ टीम सेटअप करने की इजाजत नहीं दी गई है. फिर भी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परमानेंटली बैन किया जा सकता है.
इसके अलावा प्लेयर्स अगर किसी UC रिचार्ज करने के लिए किसी अनऑथोराइज्ड पेमेंट चैनल का यूज करते हैं तो भी उनको हमेशा के लिए गेम से बैन किया जा सकता है.