Advertisement

टेक न्यूज़

इन फोन्स में नहीं चलेगा Battlegrounds Mobile, खेलने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • 1/8

Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट को लेकर अभी क्लियर नहीं है लेकिन इसके बीटा वर्जन को प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है. Krafton ने PUBG Mobile के इस अवतार को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा के गेमर्स को काफी उत्साहित कर दिया है. PUBG Mobile लवर्स गेम के फाइल को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी डाउनलोड करने में लग गए हैं. 


 

  • 2/8

Battlegrounds Mobile India कुछ चेंज के साथ लॉन्च हुआ है. इसके बीटा वर्जन को डाउनलोड करने में कई यूजर्स को दिक्कत आ रही है. पहला तो ये गूगल प्ले स्टोर काफी स्लो लोड ले रहा है. दूसरा गेम डाउनलोड करने पर स्लॉट फुल होने का मैसेज आ जाता है. 
 

  • 3/8

वैसे इस बात का अंदाजा सभी को था गेम के आने के बाद इस तरह की दिक्कत आने वाली है. जिन्हें ये गेम मिल गया है उनके लिए काफी अच्छी बात है लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिनको इसका एक्सेस नहीं मिला है. जिनको इसका एक्सेस नहीं मिला है वो ये चेक कर सकते हैं उनका फोन इस गेम को सपोर्ट करता है या नहीं. 
 

Advertisement
  • 4/8

जहां तक फोन सपोर्ट की बात है तो इसको लेकर पहले भी साफ किया जा चुका है लगभग सभी एंड्रॉयड फोन को गेम सपोर्ट करेगा. इसके लिए फोन में 2GB रैम चाहिए. रैम के अलावा एक और फैक्टर जिस पर इसका सपोर्ट डिपेंड करता है वो एंड्रॉयड वर्जन को लेकर है. फोन में 2GB रैम के साथ-साथ फोन का ओएस वर्जन Android 5.1.1 होना चाहिए. 
 

  • 5/8

ज्यादातर फोन अब 2GB रैम के साथ आ रहे हैं. इस वजह से इस गेम को वो यूजर्स नहीं खेल सकते हैं जिनके फोन में इससे कम रैम है. इसमें Tecno Spark 7, Samsung Galaxy M01 Core जैसे स्मार्टफोन्स शामिल है. 
 

  • 6/8

अब बात करते हैं गेमिंग एक्सपीरियंस की तो सिर्फ 2GB रैम के कारण आपका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा अच्छा नहीं हो जाएगा. इसको लेकर इस गेम में भी PUBG Mobile की तरह ही ग्राफिक्स सेटिंग मौजूद है. इसे आप हाई पर कर सकते हैं. ये कम रैम और प्रोसेसर वाले फोन में संभव नहीं है. 
 

Advertisement
  • 7/8

ज्यादातर मिड रेंज स्मार्टफोन जो 20,000 रुपये के सेगमेंट में आते हैं उसपर ये गेम अच्छे से प्ले हो सकता है. अगर आपको गेमिंग का फुल एक्सपीरियंस लेना है तो आप इसको प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन्स या गेमिंग स्मार्टफोन्स पर खेल सकते हैं. 
 

  • 8/8

एक और रिक्वायरमेंट जो इस गेम को खेलने के लिए जरूरी है वो इंटरनेट कनेक्शन की स्टेबिलिटी है. कम से कम 4-5Mbps की स्पीड इस गेम को अच्छे से खेलने के लिए जरूरी है. इससे आपका पिंग काफी कम रहेगा और आप गेम खेलने का आनंद ले सकेंगे.  

Advertisement
Advertisement