Advertisement

टेक न्यूज़

शख्स ने ऑर्डर किए Apples और मिल गया iPhone, किसी से कोई गलती भी नहीं हुई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • 1/6

अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि किसी ना किसी को ऑनलाइन ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट की जगह गलती से कुछ अलग मिल गया. कभी किसी को कुछ खराब मिल जाता है तो कभी किसी को कुछ नया और अलग. लेकिन, एक शख्स को सेब ऑर्डर करने पर iPhone SE मिल गया और कंपनी से कोई गलती भी नहीं हुई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

  • 2/6

इंग्लैंड में रहने वाला एक शख्स तब हैरान रह गया जब उसे Tesco से एक बैग सेब ऑर्डर करने पर नया iPhone मॉडल मिल गया. यहां कंपनी से कोई गलती नहीं हुई थी. बल्कि, ये कंपनी के एक 'सुपर सब्सटिट्यूट' प्रमोशन का हिस्सा था.

  • 3/6

इंग्लैंड के Twickenham में रहने वाले निक जेम्स ने लोकल Tesco सुपरमार्केट से अपना ऑर्डर कलेक्ट किया. तब एक स्टाफ ने उनसे कहा कि उनके बैग में एक सरप्राइज है. इसके बाद जो हुआ उसने निक को हैरान कर दिया.

Advertisement
  • 4/6

निक को एक बैग सेब खरीदने पर फ्री में iPhone SE दिया गया. साथ ही ऑर्डर किए गए सेब भी दिए गए. इस शख्स ने Tesco और Tesco Mobile का शुक्रिया कहते हुए इस घटना को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

  • 5/6

द मिरर को को निक ने बताया कि उन्हें इस तरह के सरप्राइज का अंदाजा नहीं था. उन्होंने पब्लिकेशन से कहा 'मुझे लगा कि सरप्राइज में ईस्टर एग या ऐसा कुछ है'. iPhone देखकर मैं हैरान हो गया.

  • 6/6

दरअसल Tesco Mobile इस हफ्ते एक प्रमोशन कैंपेन के तहत  Apple iPhones, AirPods और Samsung डिवाइसेज मुफ्त में दे रहा है. इन प्रोडक्ट्स को देने के लिए कंपनी रैंडम तरीका अपना रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement