Advertisement

टेक न्यूज़

Mi 11X और Mi QLED TV 75 की भारत में आज पहली सेल, जानें ऑफर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • 1/6

Mi 11X और Mi QLED TV 75 को भारत में आज यानी 27 अप्रैल को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इन्हें पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है. Mi 11X में 120Hz डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, शाओमी का ये नया स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर चलता है.

  • 2/6

Mi 11X के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. इसे सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रोस्टी वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

  • 3/6

ग्राहकों को Mi 11X के लिए ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट पर HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 3,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहक कॉम्बो ऑफर के तहत Mi Band 5 को महज 500 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

Mi QLED TV 75 की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 1,19,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 7,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

  • 5/6

Mi 11X के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 20MP सेल्फी कैमरा, डुअल स्पीकर्स और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,520mAh की बैटरी दी गई है.

  • 6/6

दूसरी तरफ Mi QLED TV 75 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 75-इंच QLED स्क्रीन, Dolby Vision, HDR10+, HDR10, और HLG का सपोर्ट, Android TV 10 और कंपनी का पैचवॉल इंटरफेस, क्वॉड-कोर 64-bit A55 प्रोसेसर, 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 30W स्पीकर्स, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का ऐक्सेस दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement