Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro की बिक्री भारत में आज यानी 31 अगस्त से शुरू की जाएगी. इन लैपटॉप्स को पिछले हफ्ते शाओमी के स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था. दोनों में ही 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है.
नए Mi NoteBook Ultra और Mi NoteBook Pro को ग्राहक आज यानी 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शाओमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और मी होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Mi NoteBook Ultra के 8GB रैम और Intel Core i5 प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Mi Notebook Pro के सेम कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये रखी गई है. दोनों लैपटॉप को 26 अगस्त को लॉन्च किया गया था.
इन लैपटॉप को Amazon से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 4,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को यहां EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे. वहीं, शाओमी की वेबसाइट पर 750 रुपये का प्ले एंड विन कूपन भी दिया जा रहा है.
Mi NoteBook Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
ये लैपटॉप सीरीज 6 एल्युमिनियम से बना हुआ है और इसमें 300 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6-इंच (3,200x2,000 पिक्सल) Mi-Truelife+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ Intel Core i7-11370H तक प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 16GB तक DDR4 रैम और 512GB NVMe SSD स्टोरेज दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक Thunderbolt 4 पोर्ट, HDMI पोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट, दो USB Type-A पोर्ट्स और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें दो 2W स्पीकर्स दिए गए हैं और ये सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक चल सकता है.
Mi NoteBook Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच 2.5K (2,560x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस लैपटॉप में Iris Xe ग्राफिक्स के साथ 11th Gen Intel Core i7 तक प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो ये NoteBook Ultra जैसे ही हैं. इस लैपटॉप में यूजर्स को 11 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.