Advertisement

टेक न्यूज़

Mi TV वेबकैम भारत में 24 जून को होगा लॉन्च, मिलेगा फुल HD वीडियो कॉल्स का सपोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 1/6

Mi TV वेबकैम को भारत में गुरुवार 24 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. ये नया प्रोडक्ट स्मार्ट TVs के लिए बतौर एक्सेसरी लॉन्च होगा. इससे यूजर्स फुल-HD वीडियो कॉल्स कर सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि Mi TV वेबकैम में 3D नॉयज रिडक्शन और फार-फील्ड माइक्रोफोन्स होंगे.

  • 2/6

स्मार्ट TVs के वेबकैम की जरूरत इसलिए पैदा हो गई है. क्योंकि, कोरोना की वजह से लोग घरों में हैं और वीडियो कॉल्स पर बातें ज्यादा की जा रही हैं. Mi TV वेबकैम के लिए लॉन्च डेट की घोषणा कंपनी ने Mi TV इंडिया अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है.

  • 3/6

कंपनी ने कहा है कि एक्सटर्नल यूनिट गूगल Duo के जरिए फुल-HD वीडियो कॉल्स सपोर्ट करेगा. ट्वीट के अलावा लॉन्च के लिए कंपनी ने Mi TV वेबकैम के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी तैयार किया है.

Advertisement
  • 4/6

इस साइट पर Mi TV के डुअल-फील्ड माइक्रोफोन्स और फिजिकल प्राइवेसी शटर जैसे फीचर्स को देखा जा सकता है. इस डिवाइस में टीवी में क्लिप करने के लिए ग्रिप भी दिया गया है. हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने और कोई जानकारी नहीं दी है.

  • 5/6

एक टिप्स्टर ने ट्वीट कर बताया है कि शाओमी का ये अपकमिंग प्रोडक्ट वनप्लस वेबकैम जैसा होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में OnePlus U1S TV के साथ लॉन्च किया गया था. टिप्स्टर ने कहा है कि दोनों वेबकैम्स को Seevo ने डेवलप किया है. केवल इनमें प्राइवेसी शटर का ही फर्क है.

  • 6/6

दावा ये भी किया जा रहा है कि Mi TV वेबकैम 2,500 रुपये के अंदर आएगा. आपको बता दें OnePlus TV वेबकैम को 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि Mi TV वेबकैम शाओमी के Mi TV पोर्टफोलियो के लिए एक्सक्लूसिव है या ये दूसरे स्मार्ट TV के साथ भी काम करेगा. टिप्स्टर का कहना है कि वेबकैम में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप सी पोर्ट है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement