Airfunk 1 Pro और Airfunk 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में Micromax In 2b स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर दिया गया है. दो नए ईयरबड्स के साथ कंपनी ने ऑडियो सेक्शन में एंट्री ली है. यूजर्स को Airfunk 1 Pro में चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक की बैटरी और Airfunk 1 में 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
Airfunk 1 Pro TWS ईयरबड्स की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू, रेड, येलो और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, Airfunk 1 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक ब्लैक, ब्लू, पर्पल, येलो और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. दोनों प्रोडक्ट्स की बिक्री 18 अगस्त से फ्लिपकार्ट और micromaxinfo.com से की जाएगी.
Airfunk 1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Airfunk 1 Pro में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है और ये एग-शेप वाले चार्जिंग केस के साथ आएगा. इसमें क्वॉलकॉम क्लियर वॉयस कैप्चर (cVc) 8.0 फीचर दिया गया है. ये एंबिएंट नॉयज रिड्यूस करता है. साथ ही इसमें QCC 3040 प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोडक्ट एनवायरमेंट नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट करता है और एंबिएंट नॉयज को 25db तक रिड्यूस कर सकता है.
साथ ही इस डिवाइस में ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है और दोनों ही बड्स में दो-दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. बड्स में डीप बेस और स्टीरियो साउंड के लिए 13mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये बड्स 7 घंटे तक चल पाएंगे. वहीं, चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी.
इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इसके जरिए वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिवेट किया जा सकता है. चार्जिंग केस में USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है और ये डिवाइस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP44 रेटेड है.
Airfunk 1 के स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में वॉयस चेंज फंक्शन दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान अपनी आवाज को फीमेल से मेल और मेल से फीमेल में चेंज कर पाएंगे. इन डिवाइस में 3D स्टीरियो साउंड और हाई बेस के लिए 9mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.
इनमें ब्लूटूथ ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस में यूजर्स को चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, IP44 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस और टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. साथ ही बड्स का इस्तेमाल का इस्तेमाल सिंगल-सिंगल भी कर सकते हैं.