Advertisement

टेक न्यूज़

इन भारतीयों ने अमेरिकी टेक कंपनियों में लहराया परचम, पद्म भूषण से किए गए सम्मानित

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 1/7

अमेरिकी टेक कंपनी में परचम लहराने वाले भारतीय मूल के Sundar Pichai और Satya Nadella को इस बार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. Alphabet और Google के CEO Sundar Pichai और Microsoft के Satya Nadella का नाम भी 17 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें ये सम्मान दिया गया है. 

  • 2/7

भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. 

  • 3/7

चेन्नई में 10 जून 1972 को जन्मे Pichai Sundararajan को सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी डिग्री IIT Kharagpur से हासिल की है. इसके बाद वो MS करने अमेरिका चले गए. अमेरिका में उन्होंने Stanford University से MS और University of Pennsylvania से MBA की डिग्री हासिल की. 

Advertisement
  • 4/7

पिचाई ने अपने कैरियर की शुरुआत मैटेरियल इंजीनियर के तौर पर की थी. उन्होंने गूगल को साल 2004 में ज्वॉइन किया था. उनको गूगल का सीईओ 2015 में बनाया गया था और अपनी प्रतिभा के कारण अब वो गूगल की पैरैंट कंपनी के भी सीईओ बन गए. 

  • 5/7

Satya Narayana Nadella का जन्म 17 अगस्त 1967 को हैदराबाद में हुआ था. उनकी मां Prabhavati संस्कृत लेक्चरर थी और उनके पिता Bukkapuram Nadella Yugandhar 1962 बैच के IAS ऑफिसर थे. 

  • 6/7

Nadella ने Hyderabad Public School, Begumpet से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री Manipal Institute of Technology से ली है. उसके बाद वो अमेरिका चले गए. जहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस में University of Wisconsin-Milwaukee से MS किया. 

Advertisement
  • 7/7

इसके बाद उन्होंने University of Chicago Booth School of Business से MBA की डिग्री ली. अब वो Microsoft में CEO पद संभाल रहे हैं. CEO बनने से पहले वो माइक्रोसॉफ्ट में Executive Vice President थे. 

Advertisement
Advertisement