इंडियन ऑडियो इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Mivi ने भारत में नेकबैंड पैटर्न वाले अपने नए वायरलेस ईयरफोन्स Collar Flash को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की बाकी डिवाइसेज की ही तरह ये भी एक अफोर्डेबल डिवाइस है. Collar Flash में 10mm ड्राइवर्स के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
Mivi Collar Flash की कीमत भारत में 1,099 रुपये रखी गई है. हालांकि, ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत ये फिलहाल ग्राहकों को 999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है.
Mivi के इस नए ऑडियो प्रोडक्ट को ब्लैक, ब्लू, ग्रे, ग्रीन, रेड और ऑरेंज कलर वाले ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहकों को इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलेगी.
Mivi Collar Flash के स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल चार्ज में यूजर्स इसे 24 घंटे तक चला सकेंगे. इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 45 मिनट में का समय लगता है. साथ ही फास्ट चार्जिंग होने की वजह से इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.
Mivi Collar Flash में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये कंपनी के दावे के मुताबिक, डीप बेस ऑफर करेंगे. इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 20Hz – 20kHz है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मौजूद है.
ये डिवाइस स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड है. इसमें सिक्योर फिट के लिए यूजर्स 3 पेयर ईयरटिप्स भी मिलेंगे. साथ ही ईयरबड्स के बैक में मैग्नेट भी दिए गए हैं. ऐसे में यूज नहीं होने पर इन्हें चिपका कर भी रखा जा सकता है.