ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली इंडियन कंपनी Mivi ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स DuoPods A25 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन ईयरबड्स को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है. इस नई डिवाइस में 30 घंटे की बैटरी और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं.
Mivi DuoPods A25 की कीमत भारत में 1,199 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे Amazon और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे ब्लैक, वाइट, ब्लू और रेड वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Mivi DuoPods A25 के स्पेसिफिकेशन्स
इस ऑडियो डिवाइस में पावरफुल बेस के साथ इमर्सिव साउंड क्वालिटी देने के लिए 6mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है.
इन नए बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे म्यूजिक को प्ले/पॉज और कॉल्स को कट/रिसीव करने जैसे काम किए जा सकते हैं. साथ ही इसके जरिए सीरी और गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट भी किया जा सकता है.
Mivi DuoPods A25 में यूजर्स को 7.5 घंटे की बैटरी मिलेगी. जबकि, चार्जिंग के साथ टोटल 30 घंटे की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. इस डिवाइस में आपको नॉयज आइसोलेटिंग फिटिंग मिलेगी. दोनों ही बड्स में माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. ऐसे में इन्हें सोलो भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Mivi DuoPods A25 TWS IPX4 सर्टिफाइड है और ये स्वेट, डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है. साथ ही इस नए ऑडियो प्रोडक्ट में ऑटो ऑन/कनेक्ट फीचर भी दिया गया है. इससे ये लास्ट कनेक्टेड डिवाइस में ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाता है.