ऑडियो डिवाइसेज बनाने वाली इंडियन कंपनी Mivi ने अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Play को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत 800 रुपये से कम रखी है. इस मिनी ब्लूटूथ स्पीकर आउटपुट 5W का है और इसमें स्टूडियो ग्रेड साउंड के लिए डुअल ऑडियो रेडिएटर्स दिए गए हैं.
Mivi Play की कीमत भारत में 799 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के पास इसके लिए ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, रेड, ग्रे और स्काई ब्लू वाले कलर ऑप्शन्स होंगे. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें 1 साल की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी.
Mivi Play के स्पेसिफिकेशन्स
Mivi का ये नया पॉकेट फ्रेंडली ब्ल्टूथ स्पीकर है. इसमें 52mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स को मूवी देखते समय या गाने सुनते वक्त डीप बेस और क्रिस्प साउंड मिलेगा. इसका ऑडियो आउटपुट 5W का है.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस ब्लूटूथ स्पीकर में स्डूडियो ग्रेड साउंड के लिए डुअल-ऑडियो रेडिएटर्स मौजूद हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. यूजर्स को इससे 10 मीटर तक ऑपरेशन रेंज मिलेगी.
इस ब्लूटूथ स्पीकर में 1000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे मिड-वॉल्यूम में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसे चार्ज में लगभग 2 घंटे का लगता है. इसका वजन 164 ग्राम है. इसमें स्टीरियो मोड भी दिया गया है. इससे दो Mivi play को एक साथ प्ले किया जा सकता है.
Mivi Play में हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक दिया गया है. ये मिनी ब्लूटूथ स्पीकर पॉकेट फ्रेंडली है. ये स्प्लैश झेल सकता है. साथ ही इस स्पीकर में यूजर्स को मैट फिनिशिंग भी देखने को मिलेगी.