Airtel 5G Plus सर्विस को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था. Airtel 5G Plus कई शहरों में उपलब्ध हो चुका है. इस सर्विस को दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई और दूसरे शहरों में यूज किया जा सकता है. इसको अभी एलिजिबल यूजर्स फ्री में यूज कर सकते हैं.
Airtel 5G Plus कई लोगों को एलिजिबल डिवाइस पर मिलने लगा है. 1 अक्टूबर को कंपनी ने कहा था ये दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी से 5G सर्विस की शुरुआत कर रही है.
कंपनी ने कहा है कि दूसरे शहरों को अगले साल तक जोड़ा जाएगा. ट्विटर रिपोर्ट्स के अनुसार, कस्टमर्स को 732 Mbps से लेकर 465 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है. ट्वीट्स के अनुसार, इसको पहले चेन्नई में देखा गया जबकि बाद गुरुग्राम में भी इसे देखा गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कस्टमर्स को 5G का एक्सेस मिला, उनसे इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया गया. इसके अलावा यूजर्स को 4G SIM कार्ड अपग्रेड करने की भी जरूरत नहीं है. कंपनी ने अभी 5G प्लान्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Airtel 5G की सर्विस फिलहाल एलिजिबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ही जारी की गई है. जबकि आईफोन को लेकर कहा गया है कि इसकी सर्विस सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जारी की जाएगी. कई मोबाइल ब्रांड को भी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के बाद ही 5G की सर्विस मिलेगी.
कैसे चेक करें Airtel 5G सर्विस?
अभी 8 शहरों में Airtel 5G सर्विस उपलब्ध है. अगर आपका फोन 5G सपोर्ट करता है तो आप ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप 5G सेक्शन में जाकर सपोर्ट और एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं.