Advertisement

टेक न्यूज़

Motorola के ये दो नए बजट स्मार्टफोन्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • 1/6

Motorola आज यानी 9 मार्च को भारत में अपने Moto G10 Power और Moto G30 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने इन फोन्स को भारत में लॉन्च करने की जानकारी पिछले हफ्ते ही दे दी थी. मोटोरोला की तरफ से ये दोनों बजट स्मार्टफोन्स होंगे. ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.

  • 2/6

फ्लिपकार्ट पर Moto G10 Power और Moto G30 के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया गया है और यहां जानकारी दी गई है कि इन्हें आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. Moto G10 और Moto G30 को चीन में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था. Moto G10 Power भारत में Moto G10 का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

  • 3/6

Moto G10 और Moto G30 को क्रमश: 149.99 Euros (लगभग 13,000 रुपये) और 179.99 Euros (लगभग 15,600 रुपये)  की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. मोटोरोला ने भारत में लॉन्च होने वाले अपने अपकमिंग मॉडल्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लॉन्च होने से पहले ही दे दी है.

Advertisement
  • 4/6

Moto G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसके रियर में ग्राहकों को 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड-कैमपरा सेटअप मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल मेमोरी के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही यहां 20W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी भी मिल सकती है.

  • 5/6

मोटोरोला ने ये कंफर्म किया है कि ये फोन्स एंड्रॉयड 11 पर चलेंगे. कंपनी ने नियर स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस ग्राहकों को देने का वादा किया है. साथ ही इनमें एडवांस्ड सिक्योरिटी के लिए थिंकशील्ड भी होगा.

  • 6/6

दूसरी तरफ Moto G10 Power की बात करें तो इसमें  6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 48MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर भी मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement