Netflix पर वीडियो गेम खेलने की खबर कुछ समय पहले आई थी. अब Netflix इस पर काम कर रहा है. अब पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने ऑफिशियली गेमिंग को एंड्रॉयड ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है. इसका मतलब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के अलावा गेम भी खेल सकेंगे.
पहला गेम जो Netflix पर उपलब्ध होगा वो Netflix के पॉपुलर ओरिजिनल सीरीज Stranger Things से इंस्पायर होगा.
Stranger Things 1984 और Stranger Things 3 को यूजर्स Netflix ऐप में खेल सकते हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से एक ट्वीट भी किया गया. लेकिन फिलहाल इसे लिमिटेड ही रखा जाएगा. यानी Netflix शोज और गेमिंग को फिलहाल आप मर्ज नहीं कर सकते हैं.
इसका जो मेन कारण है वो ये कि Netflix इस गेमिंग फीचर को फिलहाल Poland में टेस्ट कर रहा है. कुछ ही लोग इसका का यूज कर सकेंगे. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया है कि ये फीचर अभी काफी शुरूआती स्टेज में है. दूसरे लोगों तक पहुंचने में इसे अभी काम करने की जरूरत है.
आपको बता दें कि Netflix ने गेमिंग को लेकर पिछले महीने कन्फर्म किया था. कंपनी ने बताया था कि ये ओरिजिनल मूवी, शो और अनस्क्रीप्टेड शोज की तरह ही कोर कैटेगरी होगा. ये प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान का हिस्सा होगा इस वजह से यूजर्स को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
अब Netflix ने Stranger Things गेम्स से इसकी शुरूआत की है. माना जा रहा है कि आने वाले टाइम Netflix दूसरे टाइटल्स के साथ भी गेम्स लॉन्च कर सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि ये थर्ड पार्टी गेम्स को भी उपलब्ध करवा सकता है ताकि यूजर्स के पास सेलेक्ट करने के लिए काफी ऑप्शन्स उपलब्ध हो.