Netflix ने यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स को लॉन्च किया है. Netflix ने Play Something और Fast Laughs फीचर्स को लॉन्च किया है. ये फीचर्स एंड्रॉयड ऐप के लिए लॉन्च किए गए हैं. इस फीचर को सबसे पहले कंपनी मई में टेस्ट कर रही थी.
ये फीचर पर टीवी पर पहले से ही मौजूद है. Fast Laughs फीचर TikTok जैसा ही है. इसमें कुछ रैंडम छोटे कॉमिक क्लिप्स दिखाए जाते हैं. इसे iOS पर इस साल मार्च के महीने में देखा गया था. Fast Laughs ऑटो प्ले फीड में फुल-स्क्रीन वर्टिकल वीडियो दिखाता है.
Play Something फीचर को फिलहाल Netflix ने सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि ये इस फीचर को iOS के लिए आने वाले महीने में टेस्ट करेगा. जबकि, एंड्रॉयड के लिए जारी Fast Laughs फीचर आईओएस पर पहले से उपलब्ध है.
Netflix के प्ले समथिंग फीचर को होम स्क्रीन पर मौजूद एक नए बटन से यूज किया जा सकता है. इसके बाद यूजर को प्रोफाइल सेलेक्ट करना होता है. ये बॉटम राइट कॉर्नर और मेन्यू बार के ऊपर में आपको मिल जाएगा.
Play Something होम स्क्रीन के कंटेंट को बदलता रहता है. ये एक तरह से shuffle प्ले ऑप्शन है जिसको लेकर Netflix सोचता है कि यूजर्स को देखना चाहिए. ये shuffle प्ले फीचर यूजर्स को रैंडम कंटेंट नहीं दिखाता है. ये यूजर्स के इंटरेस्ट और उनके व्यू बिहेवियर के हिसाब से कंटेंट को उनके लिए दिखाता है.
TikTok जैसे फीचर Fast Laughs को भी नेटिफ्लिक्स ने ऐड किया है. इसमें रैंडम फनी क्लिप्स ऑटो प्लेयिंग फीड में दिखाया जाता है. इसके लिए बॉटम बार में एक डेडिकेटेड मेन्यू दिया गया है.