Advertisement

टेक न्यूज़

Netflix ने लॉन्च किया नया फीचर, फिल्म-सीरीज डाउनलोडिंग का अनुभव बदल देगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/6

Netflix ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काफी उपयोगी भी है. Netflix इस फीचर से एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के ऐप पर डाउनलोडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जाएगा. 
 

  • 2/6

नए Netflix के फीचर से यूजर्स को बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन कमजोर इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी पार्शियली डाउनलोडेड मूवीज या शोज को देखने की परमिशन देगा. इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है. 

  • 3/6

इस फीचर को जल्द ही ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसको लेकर Netflix ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी है. ब्लॉग में कंपनी ने लिखा है वो हमेशा भाषा, डिवाइस, कनेक्टिविटी या स्थान की परवाह किए बिना मेंबर्स तक मूवी की पहुंच आसान बनाना चाहते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

इस वजह से ये फीचर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले महीनों में इसकी टेस्टिंग आईओएस डिवाइस के लिए भी की जाएगी.     
अभी Netflix यूजर्स को उनके फोन या टैबलेट में कंटेंट डाउनलोड करने की सुविधा देता है ताकि वो ऑफलाइन भी मूवी को देख सकें. इस फीचर से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को एक कदम आगे ले जा रहा है.

  • 5/6

ये फीचर उस टाइम काफी काम आएगा जब आप किसी मूवी को देखना चाहते हैं लेकिन वो पूरा डाउनलोड नहीं है और इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है. 
इस फीचर से Netflix यूजर्स कुछ कंटेंट को तब भी देख सकेंगे जब डिवाइस स्टेबल WiFi नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं है. डिवाइस में कनेक्शन मिलते ही डाउनलोड शुरू हो जाएगा.

  • 6/6

हालांकि यूजर्स के पास ऑप्शन रहेगा वो चाहे तो इसे कैंसिल कर सकते हैं अगर मूवी उनकी पसंद की नहीं है. अभी तक यूजर्स बिना पूरी मूवी डाउनलोड किए उसे ऑफलाइन नहीं देख सकते थे लेकिन इस फीचर से अब ये संभव हो पाएगा.    

Advertisement
Advertisement
Advertisement