NFT यानी Non-Fungible Token के कारण 22 साल का एक लड़का करोड़पति बन गया. इंडोनेशिया के सुल्तान गुस्ताफ अल घोजालिक ने NFT के तौर पर अपनी सेल्फी बेची है. बता दें कि NFT एक डिजिटल प्रॉपर्टी होती है, जो रियल-वर्ल्ड आइटम्स की ओनरशिप को रिप्रजेंट करती है.
सुल्तान गुस्ताफ अल घोजालिक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं, जिनकी उम्र 22 साल है. France 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पांच साल तक हर दिन कंप्यूटर पर बैठते हुए अपनी फोटो लेते थे. उनकी सेल्फी को कुछ लोग टी-शर्ट पर प्रिंट करा रहे हैं, तो गाने में इस्तेमाल कर रहे हैं.
गुस्ताफ ने इन सेल्फी का इस्तेमाल अपने ग्रेजुएशन के लिए एक टाइम-लैप्स वीडियो बनाने में किया और फिर इसे NFT के रूप में बेचने का फैसला किया. उन्हें 933 सेल्फी को Ghozali Everyday नाम से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म OpeanSea पर लिस्ट किया.
Ghozali ने बताया कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि कोई उनकी सेल्फी खरीदना चाहेगा. यही कारण है कि उन्होंने इसे सिर्फ 3 डॉलर पर लिस्ट किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो Ghozali की फोटो को एक सेलिब्रिटी शेफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली.
इसके बाद 500 यूजर्स ने Ghozali की फोटोज को खरीदा है. उनका कलेक्शन 384 Ether का हो गया है. हालांकि, इसे लेकर Ghozali कंफ्यूज हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज 230 से ज्यादा बिकी हैं और अब तक मैं समझ नहीं पाया कि आप क्यों मेरी फोटो खरीद रहे हैं, लेकिन 5 साल की मेरी कोशिश के लिए आपने जो दिया है, उसका शुक्रिया अदा करता हूं.'
उन्होंने लिखा कि प्लीज मेरी फोटो के साथ कोई अभद्रता ना करें वरना मेरे परिजनों बहुत दुखी होंगे... मैं आप लोगों में विश्वास करता हूं, इसलिए मेरी फोटो का ध्यान रखें. France24 की रिपोर्ट के मुताबिक, Ghozali की योजना इन पैसे को निवेश करने की है. वह एक ऐनिमेशन स्टूडियो खरीदना चाहते हैं.