Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने Noise ColorFit Pro 3 Alpha नाम दिया है. ये Noise ColorFit Pro 3 का अगला वर्जन है. Noise बजट स्मार्टवॉच लॉन्च करती है लेकिन, ये कंपनी की प्रीमियम स्मार्टवॉच है.
Noise ColorFit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की कीमत 5000 रुपये से ज्यादा है और इसमें वॉयस कॉल, फास्ट चार्जिंग और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं.
Noise ColorFit Pro 3 Alpha के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Noise ColorFit Pro 3 Alpha में 1.69-इंच की कलर टच स्क्रीन दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500nits तक है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240×280 है. इसमें वॉयस कॉलिंग का फीचर दिया गया है जिससे यूजर कॉल रिसीव करने के अलावा कॉल कर भी सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन-स्टोरेज दिया गया है जिसमें 80 गाने तक को स्टोर किया जा सकता है. इसे आप अपनी वॉच पर प्ले कर सकते हैं या TWS से कनेक्ट करके भी प्ले कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये 5ATM वॉटर-रेसिस्टेंट के साथ आती है.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. इसके अलावा ये SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और टेम्परेचर सेंसर के साथ आती है. इसमें बिल्ट-इन Alexa वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.
बैटरी लाइफ की बात करें तो Noise ColorFit Pro 3 Alpha को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलती है. कंपनी ने कहा है कि इसे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है.
Noise ColorFit Pro 3 Alpha की कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Alpha की कीमत भारत में 5,499 रुपये रखी गई है. इसे सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे बिक्री के लिए 25 मार्च से दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा. इस डिवाइस को Black, Green, Grey, Pink और Teal कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा.