Advertisement

टेक न्यूज़

Noise ने भारत में पेश की अपनी नई बजट स्मार्टवॉच, कीमत 2,000 रुपये से कम, दिए गए हैं कई शानदार फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/6

Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में पेश किया है. Noise की ये नई स्मार्टवॉच बजट सेगमेंट में पेश की गई है. इसे कंपनी ने Noise ColorFit Pulse Grand नाम दिया है. ये डिवाइस कंपनी की Pulse सीरीज में नया एडिशन है. 

  • 2/6

इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है और इसकी सेल अगले हफ्ते से शुरू होगी. इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इसके अलावा Noise ColorFit Pulse Grand  हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम और दूसरे फीचर्स के साथ आती है.

  • 3/6

इसके स्पेसिफिकेशन्स ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लाइव हो चुके हैं. Noise ColorFit Pulse Grand में 1.69-इंच की कलर LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें साइड माउंटेड रोटेटबल क्राउन दिया गया है. इसे चार स्ट्रैप कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो इंटरचेंजेबल है. इसे Olive Green, Champagne Grey, Electric Blue और Jet Black ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Noise ColorFit Pulse Grand में फिटनेस ट्रैकर्स की तरह भी काम करती है. इसमें ज्यादातर फीचर्स हेल्थ और फिटनेस को लेकर ही दिए गए हैं. इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. जिसमें walking, cycling, running, basketball और दूसरे मोड्स शामिल हैं. 

  • 5/6

ColorFit Pulse Grand में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी केवल 15 मिनट के चार्ज पर 1500 मिनट या 25 घंटे चलती है. 

  • 6/6

Noise ColorFit Pulse Grand की कीमत और उपलब्धता

Noise ColorFit Pulse Grand की रिटेल कीमत 3,999 रुपये है. लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी कीमत 1,999 रुपये में बेचा जाएगा. वॉच को ऐमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है और इसे सेल के लिए 18 फरवरी से उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement