Nokia T20 टैबलेट को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. Nokia T20 में बड़ी स्क्रीन, बढ़िया डिजाइन के साथ स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. इस टैबलेट को यूरोप में कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था अब दीवाली से पहले इसे भारत में भी पेश कर दिया गया है.
कोरोना के बाद से टैबलेट मार्केट में भी काफी तेजी से ग्रोथ हुआ है. इसका यूज ऑनलाइन क्लास और बाकी चीजों के लिए लोग कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी ने Nokia T20 अफोर्डेबल टैबलेट को लॉन्च किया है.
Nokia T20 की कीमत
Nokia T20 की कीमत Wi-Fi ओनली वर्जन के लिए 15,499 रुपये रखी गई है. इस वर्जन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 16,499 रुपये खर्च करने होंगे. इसके LTE कनेक्टिविटी को भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 18,499 रुपये रखी गई है.
इस टैबलेट केवल ब्लू कलर में उतारा गया है. इसकी सेल Nokia के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 2 नवंबर से शुरू होगी. इसके साथ फाइनेंस का ऑप्शन भी दिया गया है.
Nokia T20 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia T20 में 10.4-इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है. इसके चारों ओर एक पतला बेजल दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 400 nits तक है. इसमें Unisoc 12nm Tiger T610 चिपसेट दिया गया है. ये 3GB और 4GB रैम ऑप्शन्स के साथ आता है.
इसमें 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट में 8200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके रियर में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.