Gmail ने अपने Chat और Rooms फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है. इससे पहले Chat और Rooms फीचर एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध था. अब Google ने अब इस फीचर को पर्सनल अकाउंट होल्डर के लिए भी उपलब्ध करवा दिया है.
Google नहीं चाहता है कि यूजर्स को इसके सर्विस इस्तेमाल करने के लिए मल्टीपल टैब स्विच करने में दिक्कत हो. अब Gmail चार नए टैब दे रहा है. इस वजह से सारे काम एक ही पेज पर किए जा सकते हैं. इस इंटीग्रेशन के टैब को एंड्रॉयड और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी ये साफ नहीं है कि iOS यूजर्स को ये फीचर कब तक मिलेगा.
सभी यूजर्स के लिए Gmail के इस नए इंटीग्रेशन को सबसे पहले 9to5Google ने रिपोर्ट किया था. Gadgets 360 के मुताबिक ये फीचर वेबपेज और एंड्रॉयड ऐप पर दिख रहा है. इसमें चार नए टैब मेल, चैट, मीट और रुम्स शामिल है. चैट में यूजर्स किसी छोटे ग्रुप या इंडिविजुअल गूगल यूजर को मैसेज कर सकते हैं. रूम्स में लार्ज ग्रुप के यूजर्स को टास्क और फाइल शेयर कर सकते हैं.
इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद इसे एंड्रॉयड ऐप के बॉटम पर देखा जा सकता है. जीमेल वेब क्लाइंट पर ये चार सेक्शन साइडबार में दिखते हैं. डबल ऐरो पर क्लिक करके इसे हाइड भी किया जा सकता है. इस नए फीचर का फंक्शन गूगल चैट के standalone ऐप जैसा ही है. इस फीचर को Gmail ऐप को ऐड करने से यूजर standalone ऐप को डिलीट कर सकते हैं.
नए फीचर को एंड्रॉयड ऐप में एक्टिवेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं. सेटिंग में पर्सनल जीमेल अकाउंट में जाएं. यहां जनरल सेटिंग में जाएं. यहां Chat (Early Access) पर ट्राइ इट का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर दें. इसके बाद ऐप रिलांच हो जाएगा. नए फीचर को यूज करने के लिए आपको एक ट्यूटोरियल भी दिया जाएगा.
जीमेल वेबपेज के लिए यूजर्स को वेबपेज सेटिंग में जाकर ऑल सेटिंग में जाना होगा. यहां पर चैट एंड मीट के आप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Google Chat (Early Access) पर टैप करें. फिर सेव चेंजेज पर क्लिक कर सेटिंग को सेव कर लें.