OnePlus की तरफ से अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus 9 Pro का टॉप मॉडल 69,999 रुपये का है. OnePlus 9 की कीमतें 49,999 रुपये से शुरू होती हैं. यानी अब ये कहा जा सकता है कि OnePlus वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन्स वाली अपनी छवि खत्म कर चुका है.
कीमतें
OnePlus 9 Pro - 8GB रैम 128GB स्टोरेज - 64,999 रुपये. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 69,999 रुपये है. इस फोन में आपको मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है.
OnePlus 9 - 8GB रैम 128GB स्टोरेज - कीमत 49,999 रुपये. 12GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है.
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में कॉमन क्या है?
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन्स हैं और इनमें Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. फोन के साथ 65W का ऐडेप्टर मिलता है. दोनों ही फास्ट चार्ज सपोर्ट करते हैं और इनमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
कैमरा
OnePlus 9 सीरीज के लिए कंपनी ने आइकॉनिक कैमरा मेकर Hasselblad के साथ पार्टनर्शिप की है. OnePlus 9 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है.
OnePlus 9 में दिए गए रियर कैमरे की बात करें तो यहां भी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है. यहां टेलीफोटो लेंस नहीं दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus 9 में दरअसल जो सेंसर दिया गया है वो IMX689 है, यही सेंसर OnePlus 8 Pro में दिया गया है. OnePlus 9 Pro में Sony IMX 789 सेंसर दिया गया है.
बैटरी
OnePlus 9 Pro में 4,500mAh की बैटरी है और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. 50W वायरलेस चार्जिंग है.
OnePlus 9 में भी 4,500mAh की बैटरी है. यहां भी 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग की बात करें तो यहां ये 15W ही है.
डिस्प्ले
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QuadHD+ Fluid 2.0 LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
OnePlus 9 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये भी OLED पैनल है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यानी डिस्प्ले टेक के मामले में भी ये कम है.