Advertisement

टेक न्यूज़

OnePlus Band 11 जनवरी को भारत में हो सकता है लॉन्च, कीमत को लेकर भी जानकारी आई सामने

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/6

OnePlus Band की भारत में लॉन्चिंग को कंपनी ने सोमवार को कंफर्म किया. अब इसकी लॉन्च डेट और कीमत को लेकर जानकारियां सामने आईं हैं. साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं.

  • 2/6

वनप्लस इस साल अपने पहले फिटनेस बैंड और अपनी स्मार्टवॉच के साथ वियरेबल सेगमेंट में एंट्री लेने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिटनेस बैंड को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

 

  • 3/6

टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वनप्लस बैंड को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,499 रुपये के आसपास होगी. इस कीमत में इसका मुकाबला शाओमी के Mi Band से रहेगा.

Advertisement
  • 4/6

साथ ही टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि इस अपकमिंग फिटनेस बैंड में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर,  IP68 सर्टिफिकेशन, 1.1-इंच टच AMOLED डिस्प्ले, 14 दिन की बैटरी और 13 एक्सरसाइज मोड्स मिलेंगे.

  • 5/6

आपको बता दें OnePlus Band की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए की जाएगी. प्लेटफॉर्म पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार की गई है.

  • 6/6

ऐमेजॉन ने जो पेज जारी किया है उसमें बताया गया है कि ये वनप्लस का अपकमिंग फिटनेस बैंड स्लीप ट्रैकिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement