Advertisement

टेक न्यूज़

OnePlus Nord 2 साइकलिंग के दौरान फटा, यूजर का हुआ ऐक्सिडेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/8

चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord 2 लॉन्च किया है. खबर है कि एक शख्स ने OnePlus Nord 2 खरीदा और वो फट गया. 

  • 2/8

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक ट्विटर यूजर ने OnePlus Nord 2 की तस्वीर पोस्ट की. इसमें OnePlus Nord 2 पूरी तरह जला दिख रहा है. हालांकि बाद में इस यूजर ने ट्वीट डिलीट कर लिया. 

  • 3/8

गौरतलब है कि इस ट्विटर यूजर ने कहा है कि उन्होंने पांच दिन पहले OnePlus Nord 2 खरीदा था. शख्स ने अपनी वाइफ के लिए ये फोन खरीदा था और इस ट्वीट के मुताबिक OnePlus Nord 2 के फटने से उनकी वाइफ का ऐक्सिडेंट हो गया और वो ट्रॉमा में हैं.

Advertisement
  • 4/8

इस डिलीटेड ट्वीट के मुताबिक उस शख्स की वाइफ साइकलिंग करने गई थीं और तभी उनके पास रखा Nord 2 फट गया जिससे उनका ऐक्सिडेंट भी हो गया.  OnePlus ने इस पर खेद जताया है, लेकिन अब तक ये क्लियर नहीं है कि फोन के फटने की वजह क्या रही. 

  • 5/8

जिन्होंने ये ट्वीट किया था उनका नाम अंकुर शर्मा है और वो बंगलुरू के रहने वाले हैं. एक ट्वीट में OnePlus ने कहा है कि कंपनी को अंकुर के साथ हुए अनुभव के लिए खेद है. कंपनी इसे लेकर चिंतित है और यूजर की पूरी सहायता की जाएगी. 

  • 6/8

OnePlus Nord 2 की वो तस्वीरें जिसे अंकुर ने ट्वीट किया था अब ट्विटर पर वायरल है. अलग अलग लोग फटने की अलग अलग वजहें बता रहे हैं. ध्यान से देखने पर लग रहा है कि बैटरी एरिया पूरी तरह से जल चुका है और साइड फ्रेम तक जला हुआ. इसे देख कर ऐसा लग रहा है कि Nord 2 के फटने के इंटेंसिटी गंभीर रही होगी. 

Advertisement
  • 7/8

अंकुर शर्मा ने ट्वीट में कहा था कि OnePlus nord 2 अचानक ब्लास्ट कर गया और धुंआ निकलने लगा. इसकी वजह से उनकी वाइफ का ऐक्सिडेंट भी हो गया. फोन पूरी तरह जल चुका है. 
 

  • 8/8

आपको बता दें कि OnePlus Nord 2 फटने का ये पहला केस सामने आया है. अभी ये नहीं कहा जा सकता कि फोन में दिक्कत है. लेकिन ये भी नहीं कहा जा सकता कि फोन में दिक्कत नहीं है. ऐसा इसलिए, क्योंकि फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसलिए आने वाले समय में ही क्लियर होगा कि फोन के ब्लास्ट करने की वजह क्या रही. समस्या यूजर की तरफ से रही है या फिर युनिट में ही कुछ दिक्कत थी. 
 

Advertisement
Advertisement