Advertisement

टेक न्यूज़

OnePlus Nord 2 5G ब्लास्ट केस में कंपनी ने कस्टमर को ही भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/6

इस महीने की शुरूआत में एक वकील के पॉकेट में OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन फट गया था. इसके बाद उन्होंने इसको लेकर चीनी स्मार्टफोन मेकर के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई की थी. अब OnePlus ने वकील को एक लीगल नोटिस भेजा है. 
 

  • 2/6

इस लीगल नोटिस में डिमांड की गई है कि OnePlus या इसके प्रोडक्ट्स की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो या स्टेटमेंट पर रोक लगाई जाए. OnePlus ने गुलाटी के पुराने ट्वीट और पोस्ट को भी हटाने को कहा है. 

  • 3/6

गुलाटी ने अपने एक ट्वीट में लीगल नोटिस के बारे में बताते हुए कहा है कि ये वो कीमत है जो मुझे व्हिसलब्लोअर होने के लिए चुकानी पड़ रही है. इसको लेकर उन्होंने एक लीगल कॉपी ट्विटर पर भी शेयर किया है. 

Advertisement
  • 4/6

लीगल कॉपी के अनुसार कंपनी ने लीगल पार्टनर Mobitech Creations के जरिए ये नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि OnePlus Nord 2 5G के ब्लास्ट होने की मीडिया में झूठी खबर फैलाई गई. इससे कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा है. 

  • 5/6

नोटिस में दिल्ली-बेस्ड लॉयर को अपने ओरिजीनल ट्वीट को भी हटा लेने को कहा गया है. इसके अलावा सभी मीडिया आउटलेट में अपने बयान को क्लियर करने को कहा गया है. इस मामले में कंपनी ने बिना शर्त माफी देने की भी बात कही है. इसके लिए भविष्य में वो कंपनी के किसी प्रोडक्ट्स को लेकर कोई अपमानजनक पोस्ट नहीं करेंगे. 

  • 6/6

गुलाटी ने पहले कहा था कि जब वो चैंबर में बैठे थे तो उनका OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन उनके कोट के जेब में ब्लास्ट हो गया था. उन्होंने कहा था इसके लिए वो कंपनी पर केस करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था स्मार्टफोन जब ब्लास्ट हुआ तब वो ना तो यूज हो रहा था ना ही चार्ज में था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement