OnePlus 9 सीरीज को कल (23 मार्च) लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगी. वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच आने की जानकारी कंपनी के CEO Pete Lau ने पिछले साल ही दे दी थी. तब से लेकर अब इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी लीक्स सामने आ चुके हैं.
Photo Credit- Unbox Therapy
OnePlus ने कुछ महीने पहले स्मार्टवॉच का डिजाइन स्केच जारी किया था. यहां दिखाई दिया था कि वॉच में सर्कुलर डायल दिया जाएगा. अभी कुछ दिनों पहले स्मार्टवॉच की एक कथित तस्वीर Unbox Therapy ने ट्वीट किया था.
वनप्लस ने ट्विटर पर स्ट्रैप को फोकस करते हुए एक वीडियो टीजर जारी किया है. जारी किए इमेज से ये भी पता चला है कि स्ट्रैप प्लेन होने की जगह टेक्सचर वाला होगा. यहां राइट साइड में दो बटन मिलेगा. Lau ने कहा है कि इसमें ऐसे प्रीमियम मटेरियल देखने को मिलेंगे, जो कभी किसी स्मार्टवॉच में नहीं देखे गए.
OnePlus की पहली स्मार्टवॉच गूगल के WearOS पर नहीं चलेगी. Lau ने जानकारी दी है कि ये RTOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. उम्मीद ये भी की जा रही है कि ये वॉच OnePLus TV के लिए बतौर रिमोट भी काम करेगी.
साथ ही रेगुलर हार्ट रेट और स्टेप मॉनिटर के साथ ही इसमें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दिए जाने की भी उम्मीद है. इन सबके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और स्ट्रेस ट्रैकर भी दिया जा सकता है.
आपको बता दें लॉन्च से पहले ही ये स्मार्टवॉच चीन में JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. प्री-बुकिंग की कीमत CNY 50 (लगभग 550 रुपये) रखी गई है.