Advertisement

टेक न्यूज़

OnePlus TV की कीमत में फिर इजाफा, 7,000 रुपये तक बढ़े दाम, जानें- टीवी क्यों हो रहे हैं महंगे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/6

OnePlus ने अपने TV की कीमतों में इजाफा किया है. ये बढ़ोतरी OnePlus के लेटेस्ट TV U1S सीरीज में भी की गई है. कुछ टीवी मॉडल्स की कीमत कम बढ़ाई गई जबकि कुछ टीवी मॉडल्स की कीमत में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कीमत बढ़ाने की वजह फिलहाल साफ नहीं है.

  • 2/6

OnePlus के टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. इसका एक कारण ओपन-सेल पैनल का दाम बढ़ना हो सकता है. इसे टीवी बनाने वाली कंपनी यूज करती है. टीवी को बनाने के लिए लगने वाले मैटेरियल के इम्पोर्ट कॉस्ट बढ़ने और कॉम्पोनेंट शॉर्टेज की वजह से कई कंपनियां ने टीवी की कीमत में बढ़ोतरी की है. 

  • 3/6

अब OnePlus ने भी अपने टीवी की कीमतों में इजाफा किया है. पिछले साल जुलाई में OnePlus TV Y सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में कंपनी ने पिछले साल 32-इंच और 43-इंच टीवी मॉडल को लॉन्च किया था. 40-इंच के OnePlus Y1 को इस साल मई में लॉन्च किया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

सबसे से सस्ते से शुरूआत करते हैं. 32-इंच मॉडल को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत पहले 16,499 रुपये की गई फिर इसे अब 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है. लॉन्च कीमत से अभी तक इसमें लगभग 40 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है. 

  • 5/6

43-इंच मॉडल को 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत पहले बढ़ाकर 26,999 रुपये की गई. अब इसे 29,499 रुपये में बेचा जा रहा है. हाल ही में लॉन्च हुए 40-इंच मॉडल की कीमत भी 23,999 रुपये बढ़ाकर 26,499 रुपये कर दी गई है. 

  • 6/6

लेटेस्ट OnePlus TV U1S सीरीज में तीन मॉडल्स हैं. इसमें 50-इंच को 39,999 रुपये, 55-इंच को 47,999 रुपये और 65-इंच को 62,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब 50-इंच मॉडल को 46,999 रुपये, 55-इंच को 52,999 और 65-इंच को 68,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा कीमत 50-इंच की कीमत बढ़ी है. इसकी कीमत 7,000 रुपये बढ़ाई गई है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement