Advertisement

टेक न्यूज़

OnePlus Watch का ये खास एडिशन भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत, इस दिन होगी सेल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/6

OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को भारत में उपलब्ध करवा दिया गया है. इसे आज यानी 7 जुलाई से प्री-बुक किया जा सकता है. इस डिवाइस को रेगुलर OnePlus Watch के साथ ही अनाउंस किया गया था. OnePlus Watch Cobalt Limited Edition में कई फीचर्स दिए गए हैं. 

  • 2/6

इस स्मार्टवॉच में 14 की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी करती है. इसके अलावा ये फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. भारत में इसकी कीमत की बात करें तो 19,999 रुपये है. इसे OnePlus.in, OnePlus स्टोर ऐप और OnePlus एक्सपीरिएंस स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

  • 3/6

इसमें दिलचस्पी रखने वाले कस्टमर्स इसे कंपनी की वेबसाइट या ऐप से 1,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इसे 7 जुलाई से 10 जुलाई तक बुक करवाया जा सकता है. इसके बाद उन्हें 12 जुलाई से 14 जुलाई की बीच पूरा पेमेंट करना होगा. 

Advertisement
  • 4/6

OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को ओपन सेल में 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर HDFC Bank कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. ये लॉन्च ऑफर 15 सितंबर तक रहेगा. 

  • 5/6

इस स्मार्टवॉच में 1.39-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके साथ स्पेशली ट्रीटेड sapphire ग्लास पर दिया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है ये ग्लास Mohs 9 रेटिंग के साथ आता है. इससे ब्राइटनेस बढ़ता है और एक्सेपशनल स्क्रैच रेसिस्टेंट भी नहीं लगता है. वॉच केस को कोबाल्ट alloy से बनाया गया है जो कि काफी मजबूत है. 

  • 6/6

ये स्मार्टवॉच कस्टम ओएस पर काम करता है. इसमें सीमलेस कनेक्शन, रिमोट कंट्रोल फॉर OnePlus TVऔर 110 वर्क आउट मोड्स दिए गए हैं. इसमें SpO2, स्ट्रेस डिटेक्शन, रैपिड हार्ट रेट अलर्ट्स भी दिए गए हैं इसमें 405mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement