Advertisement

टेक न्यूज़

ऑनलाइन आर्डर किया iPhone, घर आया iPhone के आकार का टेबल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/6

लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कई बार बॉक्स के अंदर फेक iPhone या साबुन मिल जाते हैं. इसको लेकर हमनें कई रिपोर्ट्स पहले भी देखे हैं. इस बार की घटना इन सबसे अलग है. इस बार ऑनलाइन ऑर्डर करने पर iPhone तो मिला लेकिन उसका साइज इंसान जितना था. 

  • 2/6

स्मार्टफोन्स की स्क्रीन साइज बढ़ रही है लेकिन इंसान जितने स्क्रीन साइज के iPhone को देखकर इसे ऑर्डर करने वाला युवक हैरान रह गया. उसने आईफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसकी पैकिंग उसके इतनी बड़ी थी. लेकिन गलती ई-कॉमर्स वेबसाइट की नहीं बल्कि युवक की थी. उसने iPhone की जगह iPhone जैसा दिखने वाला टेबल ऑर्डर कर दिया था. 

  • 3/6

ये घटना थाईलैंड की बताई जा रही है. Oriental Daily Malaysia के अनुसार एक टीनएजर ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone की कम कीमत देख कर उसे ऑर्डर कर दिया. कम कीमत पर आईफोन की डील उसे इतनी अच्छी लगी की उसने प्रोडक्ट के बारे में पढ़ा भी नहीं. जल्दीबाजी में उसने ऑर्डर कर दिया. उसे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब उसके घर पर आईफोन बड़ा पैकेट आया.

Advertisement
  • 4/6

पैकेट उसके जितना ही बड़ा था. इस पैकेट में आईफोन शेप्ड कॉफी टेबल था. आईफोन शेप्ड कॉफी टेबल की कीमत ओरिजनल आईफोन से काफी कम था. इस वजह से उस टीनएजर ने बिना कुछ देखे सुने उसे ऑर्डर कर दिया.  

  • 5/6

आईफोन शेप्ड कॉफी टेबल के साथ उस लड़के की फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आईफोन शेप्ड कॉफी टेबल लेने पर लड़का काफी खुश भी नजर आ रहा है. ये कॉफी टेबल iPhone 6s का कॉपी लग रहा है. बस इसका साइज काफी बड़ा है. इसमें ओरिजिनल आईफोन की तरह ही टच आईडी और फेक माइक भी दिए गए हैं. ये रोज गोल्ड कलर का है. इसके साथ इसके चार पैर भी दिए गए हैं.  

  • 6/6

फेक आईफोन या साबुन की जगह टेबल मिलना ज्यादा बेहतर लग रहा है. इस तरह की और घटना की बात करें तो साल 2019 में बेंगलुरू में एक व्यक्ति को 93,000 के आईफोन के जगह एक फेक आईफोन कैमरा स्टिकर के साथ मिला था. फोन iPhone XS की तरह दिखता जरूर था लेकिन वो Android पर चल रहा था. बाद में ई-कामर्स कंपनी ने उसके ऑर्डर को रिप्लेस कर ओरिजिनल आईफोन उसे दिए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement