Advertisement

टेक न्यूज़

Android यूजर्स सावधान! चल रहा है नया Scam, इन ऐप्स को डाउनलोड करते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/6

Android डिवाइस हमेशा से स्कैमर्स के टारगेट पर रहता है. Android ऐप के जरिए डिवाइस में वायरस भेजने की कोशिश की जाती है. इसके बाद हैकर्स डिवाइस का कंट्रोल ले लेते हैं. अब एक फिर से मैलिशियस ऐप को लेकर रिपोर्ट आई है. 

  • 2/6

Android "fleeceware" कैंपेन को लगभग दो साल पहले रिपोर्ट किया गया था. इसमें Google Play स्टोर पर 470 ऐप्स ऐसे थे जिसे लगभग 10 करोड़ बार डाउनलोड किया था. इन ऐप्स ने करोड़ों रुपये दुनियाभर के स्मार्टफोन्स से चुराए थे. 

  • 3/6

इसको लेकर सिक्योरिटी फर्म Zimperium ने रिपोर्ट किया है. फर्म ने कैपेंन का नाम Dark Herring रखा है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि ये ऐप्स अपने आप को गेम, एंटरटेनमेंट, प्रोडक्टिविटी टूल, फोटो फिल्टर बताते हैं और उसकी तरह काम भी करते हैं. 

Advertisement
  • 4/6

लेकिन, ये ऐप्स कई यूजर्स को उनके देश और भाषा के अनुसार वेबपेज पर भेजते हैं. ये पेज यूजर्स से उनके फोन नंबर की मांग वेरिफिकेशन के लिए करते हैं. लेकिन, असलियत में ये यूजर्स से 15 डॉलर (लगभग 1,000 रुपये) प्रति महीने का चार्ज करते हैं. 

  • 5/6

Zimperium ने कहा ये ऐप्स अभी तक करोडों रुपये चुरा चुके हैं. हालांकि, इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन वो अभी भी कई जगह उपलब्ध हैं. ऐप की पूरी लिस्ट आप यहां पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

  • 6/6

अगर आपने लिस्ट में मौजूद किसी ऐप को इंस्टॉल किया है तो इसे तुरंत हटा दें. नए ऐप को डाउनलोड करने से पहले इसके रिव्यू पर जरूर ध्यान दें. अगर कोई अनजान ऐप आपकी डिटेल्स मांगता है तो इसे शेयर ना करें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement