कई लोगों के पासवर्ड और अकाउंट डिटेल्स डेटा लीक की वजह से हैकर्स तक पहुंच जाते हैं. अब यूके की नेशनल इनफोर्समेंट एजेंसी-National Crime Agency (NCA) और National Cyber Crime Unit (NCCU) ने चोरी हुए करोड़ों पासवर्ड और इमेल आईडी को रिकवर किया है.
इन चोरी हुए पासवर्ड को हैक्ड क्लाउड स्टोरेज फैसिलिटी से रिकवर किया गया है. इसका प्रभाव दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स पर पड़ा था. NCA ने बताया कि उन्होंने लगभग 22.5 करोड़ पासवर्ड को रिकवर किया और उसे Have I Been Pwned (HIBP)डेटाबेस में डोनेट किया जा रहा है.
आपको बता दें कि Have I Been Pwned एक फ्री ऑनलाइन सर्विस है जो किसी को भी चेक करने की सुविधा देता है उनका पासवर्ड या ईमेल आईडी लीक हुआ है या नहीं. HIBP को पुलिस से ये सबसे बड़ा डेटाबेस मिला है. उनके पास पहले से मौजूद 61.3 करोड़ चोरी हुए पासवर्ड में ये ऐड-ऑन है.
लीक पासवर्ड साइबर क्रिमिनल्स के लिए एक खजाने की तरह है. इससे वो पासवर्ड क्रैकिंग अल्गो का यूज करके आपकी दूसरी सर्विस जैसे बैकिंग का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं. Have I Been Pwned से आप पता लगा सकते हैं आपका पासवर्ड क्रिमिनल्स की डेटाबेस में है या नहीं. अगर है तो आप तुरंत अपने पासवर्ड को चेंज कर लें.
इसके लिए आपको Have I Been Pwned की वेबसाइट https://haveibeenpwned.com/ पर जाना होगा. इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी डालकर चेक करना होगा कि आप सेफ है या नहीं. यहां मौजूद बॉक्स में ईमेल आईडी भरने के बाद आपको pwned? बटन पर क्लिक करना होगा.
अगर आपका पासवर्ड लीक हुआ है तो आपको साइट वार्न करेगा. आप इस स्टेप को फोन नंबर के साथ भी चेक करके रिपीट कर सकते हैं. अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं तो आप वेबसाइट के टॉप पर दिए गए पासवर्ड टैब में जाकर अपना पासवर्ड डालकर इसे चेक कर सकते हैं.