Advertisement

टेक न्यूज़

प्रीमियम वॉच कंपनी Suunto ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टवॉच, कीमत 64,999 रुपये तक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/7

प्रीमियम स्पोर्ट स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Suunto ने भारतीय मार्केट में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है. इस डेब्यू में फिनलैंड की कंपनी ने तीन प्रीमियर स्मार्टवॉच Suunto 9, Suunto 5 और Suunto 7 को लॉन्च किया है. 

  • 2/7

ये सभी स्मार्टवॉच Amazon India और Suunto के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. इसमें सबसे सस्ती स्मार्टवॉच Suunto 5 है. इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. जबकि सबसे महंगी स्मार्टवॉच Suunto 9 है. इसकी कीमत 54,999 रुपये है. इसके फीचर्स इसको मार्केट में मौजूद बाकी के स्मार्टवॉच से अलग बनाती है. 

  • 3/7

Suunto का दावा है कि इस स्मार्टवॉच को किसी भी कंडीशन में यूज किया जा सकता है यानी ये वॉच समुद्र की गहराई में गोता लगाने और पहाड़ पर चढ़ने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी. Suunto स्मार्टवॉच में दूसरे काफी बढ़िया फीचर्स ये दिए गए हैं कि इसमें आप ऑफलाइन भी रूट नेविगेशन कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/7

इसका ऑलवेज ऑन डिस्प्ले काफी कम पावर में भी काम करता है. ये सनराइज और सनसेट के टाइम को भी बताती है. इसके अलावा आप वॉटर टेंपरेचर, बैरोमैट्रिक ट्रेंड, स्ट्रॉर्म अलर्ट और ऑक्सीजन लेवल हाई अल्टीट्यूड के लिए चेक कर सकते हैं. 

  • 5/7

Suunto 5 इस ब्रांड का एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है. ये स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर के साथ आती है. कंपनी का दावा है लगातार ट्रैकिंग और मोबाइल नोटिफिकेशन के साथ इसकी बैटरी 7 दिन तक चलती है. ये सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है. इसमें कई ट्रेनिंग फंक्शन्स दिए गए हैं. ये 7 कलर वेरिएंट्स में आती हैं और इसकी कीमत 29,999 रुपये है. 

  • 6/7

Suunto 7 में गूगल का Wear OS दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon Wear 3100 चिपसेट दिया गया है. गूगल ऐप्स के अलावा ये Suunto ऐप्स को ये सपोर्ट करती है. Suunto 7 में भी Suunto 5 के सभी फीचर्स दिए गए हैं लेकिन ये ज्यादा प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है. इसके 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 36,999 रुपये लेकर 46,999 रुपये तक है. 

Advertisement
  • 7/7

Suunto 9 इस रेंज में सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच है. इसमें 170 घंटे तक का स्पोर्ट ट्रैकिंग दिया गया है. ये सभी कंडीशन में ड्यूरेबिलिटी को लेकर अमेरिकी मिलिट्री के स्टैंडर्ड को फॉलो करती है. इसमें 80 से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं. ये इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आती है. ये 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं और इसकी कीमत 54,999 रुपये से शुरू होकर 64,999 रुपये तक जाती है.  

Advertisement
Advertisement