Advertisement

टेक न्यूज़

ANC सपोर्ट के साथ Ptron Bassbuds Ultima ईयरबड्स लॉन्च, मिलेगा डिस्काउंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/6

Ptron Bassbuds Ultima ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Ptron के Bassbuds सीरीज में Bassbuds Ultima TWS ईयरबड्स लेटेस्ट एडिशन है. इस ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी दिया गया है.

  • 2/6

Ptron Bassbuds Ultima में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 दिया गया है. पानी के छीटें और पसीना से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है. कंपनी का दावा है कि Bassbuds Ultima चार्जिंग केस साथ 15 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है. 

  • 3/6

Ptron Bassbuds Ultima की कीमत और उपलब्धता 


Ptron Bassbuds Ultima TWS की कीमत भारत में 1,699 रुपये रखी गई है. इसे लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है. Amazon Prime Day Sale 2021 में इस ईयरबड्स को 1,499 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Ptron Bassbuds Ultima TWS के स्पेसिफिकेशन्स 


Ptron Bassbuds Ultima TWS को लेकर कंपनी दावा करती है ये भारत में बना पहला TWS है जो ANC फीचर के साथ आता है. ANC फीचर को टर्न ऑन या ऑफ किया जा सकता है. जब ये टर्न ऑन होता है तो ये 30dB के नॉइज को कैंसिल कर देता है.  

  • 5/6

Ptron Bassbuds Ultima में टच सेंसिटिव कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक, कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट, वॉल्यूम एडजस्ट करने जैसे काम कर सकता है. ये ईयरबड्स Google Assistant और Siri वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं. इसमें 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसको लेकर कंपनी का दावा है ये पावरफुल स्टीरियो साउंड डीप बेस के साथ डिलवर करते हैं.  

  • 6/6

कंपनी का दावा है सिर्फ 10 मिनट के चार्ज से Bassbuds Ultima TWS 90 मिनट का प्लेबैक दे सकता है. इसे पूरी तरह से 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इसका टोटल प्लेबैक टाइम 15 घंटे का चार्जिंग केस के साथ है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन्स से कनेक्ट किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement